Inkhabar

Bear: हीरोइन को देख ठुमके लगाने लगा भालू, देखिए वीडियो…

नई दिल्ली: आप किसी चिड़ियाघर में घूमने जाएं और वहां कोई जानवर आपको देखते ही डांस करने लगे तो आपका रिएक्शन क्या होगा? आप जरूर सोच में पड़ जाएंगे कि भला ये कुदरत का कैसा करिश्मा है. हाल में एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रहा है जिसमें एक चिड़ियाघर में पिंजरे के अंदर […]

bear dance video
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2024 18:17:39 IST

नई दिल्ली: आप किसी चिड़ियाघर में घूमने जाएं और वहां कोई जानवर आपको देखते ही डांस करने लगे तो आपका रिएक्शन क्या होगा? आप जरूर सोच में पड़ जाएंगे कि भला ये कुदरत का कैसा करिश्मा है. हाल में एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रहा है जिसमें एक चिड़ियाघर में पिंजरे के अंदर बंद एक भूरे रंग का भालू ऐसा डांस करता नजर आ रहा है जिसके सामने अच्छे-अच्छे डांसर भी सोच में पड़ जाएंगे. इस बारे मेंं कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि हम जो देख रहे है क्या ये सच में भालू ही है.

भालू ने किया डांस

इस वीडियो को अभिनेत्री पार्वती कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि पिंजरे में बंद एक भालू साउथ फिल्मों के एक गाने पर ठीक वैसे ही डांस कर रहा है जैसे सामने खड़ी एक्ट्रेस पार्वती कृष्णा कर रही हैं. इस दौरान पार्वती के आगे दो बच्चे भी खड़े हैं जो एक्ट्रेस की तरह ही डांस रहा हैं. लास्ट में ये भालू पार्वती कृष्णा को नमस्ते भी करता है और झुककर सलाम भी ठोंकता है. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खुश नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PARVATHY (@parvathy_r_krishna)

लोगों को दिखा सच

वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि ये असली भालू नहीं है. वीडियो देखकर इसका अंदाजा आप भी लगा सकते हैं, क्योंकि डांस के बाद ये भालू किसी इंसान की तरह चलकर आगे जाता है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि बियर का आप पर क्रश हो गया है.

Also Read…

बाप रे! बच्चों ने किया ऐसा कारनामा, देख कर लोग हुए हैरान, कहा-इतनी सी उम्र में….