नई दिल्ली: देश में आए दिन कुछ न कुछ अजीबो- गरीब घटनाएं देखने को मिल ही जाती हैं। कई जगह ऐसे हादसे होते दिखाई देते हैं जिनको देख के हम अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं। कुछ जगहों पर आपने ऐसे हादसे देखें होंगे जहां अचानक जमीन कुछ ही पलों में नीचे धंस जाती है। एक मामला ऐसा ही सामने आया है जहां देखते ही देखते अचानक फुटबॉल के मैदान की जमीन नीचे धंस गई और एक हैरान कर देने वाला सिंकहोल वहां हो गया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे बुधवार की सुबह एक फुटबॉल मैदान का एक हिस्सा बस कुछ ही पलों में जमीन में समा गया। जानकारी के अनुसार ये घटना अमेरिका के इलिनोइस में फुटबॉल मैदान की है। फुटबॉल पिच में अचानक इतना बड़ा सिंकहोल कुछ ही मिनट में हुआ और लोगों के लिए ये दर्शय वाकई हैरान कर देने वाला है। इस सिंकहोल के अचानक होने के कारण फुटबॉल मैदान में होने वाले मैच को रद्द करना पड़ा। इस हैरान कर देने वाली पूरी घटना के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं। इन वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे देखते ही देखते फुटबॉल मैदान की जमीन धंस गई।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी चर्चा में आया हुआ है। लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर के अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। फुटबॉल का मैदान जमीन में धंसने की वजह से नष्ट हो गया। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर @__NorthX नाम के यूजर ने साझा किया है। फुटबॉल मैदान का ये सिंकहोल 100 फीट चौड़ा और 30 फीट गहरा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह सिंकहोल न्यू फ्रंटियर मैटेरियल्स के स्वामित्व वाली एक अंडरग्राउंड खदान की वजह से फुटबॉल मैदान में हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हो गए हैं। इतना ही नहीं कई लोगों का कहना है कि उन्होंने इतना बड़ा सिंक होल कभी नहीं देखा।
Moment a 100 foot wide and 30 foot deep sinkhole forms i Alton, Illinois
The sinkhole was caused by an underground mine owned by New Frontier Materials.#Sinkhole #Illinois #Soccer #Weather pic.twitter.com/C9GI2O8uTL
— North X (@__NorthX) June 27, 2024
Also Read…
Viral Video: बाइक पर स्टंटबाजी करने चला था लड़का, अगले ही पल गिरा धड़ाम!