Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • युवाओं को धोखा देने वाले को मोदी छोड़ेगा नहीं…सदन में NEET पेपर लीक को लेकर PM का ऐलान

युवाओं को धोखा देने वाले को मोदी छोड़ेगा नहीं…सदन में NEET पेपर लीक को लेकर PM का ऐलान

Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। पीएम ने इस दौरान नीट पेपर लीक का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि पेपर लीक बहुत बड़ी समस्या है। मेरी इच्छा थी कि सारे दल इस पर अपनी राय रखते लेकिन इन्होंने इतने बड़े […]

नरेंद्र मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2024 14:12:02 IST

Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। पीएम ने इस दौरान नीट पेपर लीक का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि पेपर लीक बहुत बड़ी समस्या है। मेरी इच्छा थी कि सारे दल इस पर अपनी राय रखते लेकिन इन्होंने इतने बड़े मुद्दों को भी राजनीति के भेंट चढ़ा दिया।

पीएम ने नौजवानों को दिलाया भरोसा

पीएम ने आगे कहा कि मैं देश के नौजवानों को आश्वस्त करता हूं कि जिन्होंने आपको धोखा दिया है, उसे यह सरकार छोड़ने वाली नहीं है। इन्हें सख्त से सख्त सजा मिले, इसके लिए लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं। हमने पेपर लीक करने वालों के लिए सख्त कानून बनाया है।

गली माेहल्ले में इनको सिर्फ चीखना है

पीएम ने विपक्ष के वॉकआउट पर कहा कि इन लोगों को झूठ फ़ैलाने आता है लेकिन सच नहीं सुन सकते। खुद के उठाए गए सवालों का अब जवाब नहीं सुन रहे। गली माेहल्ले में चीखने के अलावा इनके पास कुछ बचा नहीं है। संविधान की दुहाई देने वाले 1977 क्यों भूल जाते हैं? इन्होंने जब अखबार-रेडियो बंद कर दिया था, तब जनता ने संविधान की रक्षा के लिए वोट डाला था।

किस हक़ से राहुल ने फाड़ी थी फैसले की कॉपी

इमरजेंसी के दौरान संविधान पर बुलडोजर चलाने वाले दल के नेता खड़गे आज सदन को गुमराह कर रहे हैं। आपातकाल को हमने करीब से देखा है कि कैसे लोगों को प्रताड़ित किया गया। इन्होंने 5 साल के लोकसभा के कार्यकाल को 7 साल चलाया। वो कौन सा संविधान था जो एक सांसद( राहुल गांधी) को कैबिनेट के फैसले की कॉपी फाड़ने का हक़ दिया था।

 

कांग्रेस के मुंह में घी-शक्कर, राज्यसभा में कांग्रेसियों पर क्यों खुश हुए पीएम मोदी, Video