Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हाथरस हादसे में बड़ा खुलासा! भगदड़ के बीच बाबा के बेरहम सेवादारों ने चलाई थी लाठियां

हाथरस हादसे में बड़ा खुलासा! भगदड़ के बीच बाबा के बेरहम सेवादारों ने चलाई थी लाठियां

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस में मंगलवार को हुए हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि भगदड़ के बीच भोले बाबा के सेवादारों ने भक्तों पर लाठियां भांजी थीं. जानकारी के मुताबिक, स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सेवादारों ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां चलानी शुरू […]

(Hathras stampede)
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2024 16:57:46 IST

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस में मंगलवार को हुए हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि भगदड़ के बीच भोले बाबा के सेवादारों ने भक्तों पर लाठियां भांजी थीं. जानकारी के मुताबिक, स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सेवादारों ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां चलानी शुरू कर थीं, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई.

बता दें कि हादसे के बाद बुधवार को हाथरस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसके पीछे किसी साजिश का शक जताया है. ऐसे में सेवादारों की भूमिका पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.

बाबा के मैनेजर की ढूंढ रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भोले बाबा के मैनेजर एसके सिंह की तलाश कर रही है. एसके बाबा के पैतृक गांव की प्रॉपर्टी पर बने ट्रस्ट का मैनेजर है. बताया जा रहा है कि उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. यूपी पुलिस लगातार एसके सिंह से सम्पर्क करने की कोशिश में जुटी हुई है.

मालूम हो कि मंगलवार को हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें अभी तक 122 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने अब तक 121 मौत की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें-

हाथरस भगदड़ हादसे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुख, PM मोदी को भेजा शोक संदेश