Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर 4 लाख भक्त पहुंचे बागेश्वर धाम, बाबा की बढ़ी टेंशन

धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर 4 लाख भक्त पहुंचे बागेश्वर धाम, बाबा की बढ़ी टेंशन

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज जन्मदिन है। छतरपुर के गढ़ा स्थित बागेश्वर तीर्थ क्षेत्र में उनके जन्मदिन की भव्य तैयारी चल रही है। लेकिन जन्मदिन से पहले बाबा की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल हाथरस में हुए हादसे के बाद बाबा ने अपने भक्तों से हाथ जोड़कर विनती की […]

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2024 08:47:04 IST

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज जन्मदिन है। छतरपुर के गढ़ा स्थित बागेश्वर तीर्थ क्षेत्र में उनके जन्मदिन की भव्य तैयारी चल रही है। लेकिन जन्मदिन से पहले बाबा की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल हाथरस में हुए हादसे के बाद बाबा ने अपने भक्तों से हाथ जोड़कर विनती की थी कि व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण वो लोग बागेश्वर धाम न आएं लेकिन किसी ने उनकी सुनी ही नहीं। बताया जा रहा है कि 4 लाख के करीब भक्त बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।

हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण करें

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि आपके सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए, जो जहां हैं, वहीं पर उत्सव मनाएं। घर पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही वृक्षारोपण करके उत्सव मनाएं। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है, उस दिन हम कार्यक्रम का आयोजन योजनाबद्ध तरीके से करेंगे और व्यापक मैदान रखेंगे। उस कार्यक्रम में आपका स्वागत है।

कार्यक्रम में आने वाले थे मनोज तिवारी

दरअसल हाथरस में हुए हादसे से पहले बागेश्वर धाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिवस को लेकर जोर -शोर से तैयारियां चल रही थी। 4 जुलाई को बागेश्वर धाम में भजन- संध्या का आयोजन किया गया था। इसमें गायक मनोज तिवारी के साथ-साथ अन्य लोग भी शिरकत करने वाले थे।

 

 

विराट कोहली खाएंगे छोले-भटूरे, टीम इंडिया का ब्रेकफास्ट मेन्यू आया सामने