Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ‘कोई मिल गया’ की याद हुई ताजा, पार्क में घूम रहे कपल ने कैमरे में कैद किया ‘एलियन’

‘कोई मिल गया’ की याद हुई ताजा, पार्क में घूम रहे कपल ने कैमरे में कैद किया ‘एलियन’

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जो आपको ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ की याद दिला देगा। फिल्म में जादू नाम का एलियन उड़न तश्तरी से धरती पर आया था। […]

memories of Koi Mil Gaya couple in park captured alien on camera
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2024 17:56:59 IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जो आपको ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ की याद दिला देगा। फिल्म में जादू नाम का एलियन उड़न तश्तरी से धरती पर आया था। अब, कैनेडियन कपल ने असल जिंदगी में उड़न तश्तरी देखने का दावा किया है।

नदी किनारे सैर, तभी दिखाई दी रहस्यमयी आकृति

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल नदी किनारे खड़ा है और अपने कैमरे में एक अजीब आकृति को कैद कर रहा है। यह आकृति एलियन का जहाज या उड़न तश्तरी जैसी दिख रही है। वीडियो बना रहे कपल को भी समझ नहीं आ रहा कि यह क्या है। कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स लोगों से पूछ रहा है कि यह आसमान में आग लगी है या कोई प्लेन गुजर रहा है।

कपल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वही एक यूजर ने लिखा, “कुछ सेकंड पहले मैंने भी इसे देखा, यह क्या चीज है। आधे घंटे तक यह अजीब चीज़ आसमान में दिखाई देती रही।” वीडियो में थोड़ी देर बाद एक और ऐसी दूसरी अजीब आकृति दिखाई देने लगी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि यह एलियन हो सकता है या सेना का युद्धाभ्यास।

घटना 14 मई की है, जब जस्टिन स्टीवेंसन नाम का शख्स अपनी पत्नी डेनिएल स्टीवेंसन के साथ विनिपैग नदी के किनारे से ड्राइव कर रहा था। अचानक उनकी नजर आसमान में दिखाई दे रही इस रहस्यमयी आकृति पर पड़ी। कपल ने इस आकृति को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

देखे वीडियो

यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो को Danielle Daniels-Stevenson नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हो सकता है कि यह सेना का युद्धाभ्यास चल रहा हो।” एक और यूजर ने लिखा, “खुश हो जाओ, आप लोग एलियंस को लाइव देख रहे हैं।” एक ने लिखा, “आप लोगों ने रिकॉर्ड करके हिम्मत दिखाई, मैं तो भाग जाती।”

इस घटना ने एक बार फिर से उड़न तश्तरियों और एलियंस के अस्तित्व पर बहस को जन्म दे दिया है। कैनेडियन कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इसके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। क्या यह सचमुच एलियंस का जहाज था या फिर सेना का कोई युद्धाभ्यास? इस सवाल का जवाब तो शायद भविष्य में ही मिल पाएगा, लेकिन फिलहाल यह वीडियो लोगों के लिए एक बड़ा रहस्य बना हुआ है।

 

ये भी पढ़ें: ‘एक यादगार मुलाकात…’, टीम इंडिया से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कोहली ने भी शेयर की फोटो