Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दृष्टि धामी की प्रेगनेंसी पर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फेक बेबी बंप पर तोड़ी चुप्पी

दृष्टि धामी की प्रेगनेंसी पर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फेक बेबी बंप पर तोड़ी चुप्पी

Actress Drishti Dhami: ‘मधुबाला’ सीरियल फेम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है और अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। इस वजह से मधुबाला इन दिनों सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। लेकिन बेबी बंप को छिपाकर रखने पर […]

Drishti Dhami's pregnancy on fake baby bump breaks silence
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2024 22:56:33 IST

Actress Drishti Dhami: ‘मधुबाला’ सीरियल फेम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है और अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। इस वजह से मधुबाला इन दिनों सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। लेकिन बेबी बंप को छिपाकर रखने पर उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन अब दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे लोगों को करारा जवाब दिया है। दृष्टि ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने साबित किया है कि उनका बेबी बंप फेक नहीं है। वीडियो में दृष्टि ने लिखा, “ये तस्वीरें सबूत हैं कि मेरा बेबी बंप सिर्फ़ एक बड़ा लंच नहीं है।”

देखे वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Drashti Dhami ? (@dhamidrashti)

ट्रोलर्स को करारा जवाब

27 जून, 2024 को दृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की झलकियों को दिखाते हुए एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया था। इसमें वह ‘मैं मां बनने वाली हूं’ लिखी हुई टी-शर्ट और कैज़ुअल ब्लू जींस में नजर आ रही हैं। लेटेस्ट वीडियो में दृष्टि अपने बेबी बंप को प्यार से सहलाते हुए दिखाई दे रही हैं। दृष्टि और उनके पति नीरज खेमका ने बताया कि वे अक्टूबर में अपने बेबी का वेलकम करेंगे।

अक्टूबर में होगी डिलीवरी

दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने 2015 में शादी की थी। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशखबरी शेयर करते हुए बताया था कि वे इस साल मम्मी-पापा बनने वाले हैं। दृष्टि ने यह भी खुलासा किया कि उनकी डिलीवरी अक्टूबर 2024 में हो सकती है। दृष्टि के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार गुलशन देवैया के साथ ‘दुरंगा’ सीरीज में नजर आई थीं।

 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का भव्य स्वागत, परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में ढोल-नगाड़ों के साथ धूमधाम

Tags

inkhabar