Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • चिंपैंजी मजे से सिगरेट पी रहा और धुआं भी छोड़ रहा है, वीडियो देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी

चिंपैंजी मजे से सिगरेट पी रहा और धुआं भी छोड़ रहा है, वीडियो देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी

चिंपैंजी मजे से सिगरेट पी रहा और धुआं भी छोड़ रहा है, वीडियो देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी Chimpanzee is smoking cigarette with pleasure and also releasing smoke, your eyes will be wide open after watching the video

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2024 12:22:09 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक चिंपैंजी बैठकर सिगरेट पीता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. हर दिन हमें कोई न कोई नया और अनोखा वीडियो देखने को मिलता है। लेकिन कभी-कभी जानवरों से जुड़ा कोई वीडियो वायरल हो जाता है जिसे देखने के बाद लोगों को आसानी से यकीन नहीं होता है. फिलहाल एक चिंपैंजी का वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह हैरान रह जाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि चिड़ियाघर के अंदर एक चिंपैंजी बैठा है. उसके पास एक जलती हुई सिगरेट है जिसे वह पी रहा है और मुंह से धुआं भी छोड़ रहा है। आपने शायद ही कभी किसी चिंपैंजी को ऐसा करते देखा होगा. ऐसा भी हो सकता है कि किसी शख्स ने सिगरेट जलाकर उसे दे दी हो और फिर चिंपैंजी उसे पी रहा हो. वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zhang Han (@zhanghan_space)

यूज़र्स के रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर zhanghan_space नाम के पेज से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- उसकी आंखों को देखो, वह बहुत दुखी है. एक अन्य यूजर ने लिखा- ये पशु दुर्व्यवहार है. तीसरे यूजर ने लिखा- इसे मजाक में मत लीजिए. चौथे यूजर ने लिखा- यह काफी दुखद है कि हम किस तरह की दुनिया में रह रहे हैं.

Also read…

भाई के एक्सपेरिमेंट को सलाम, ट्रैक्टर के पहिये से बनाया पल्सर का नया मॉडल