Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • जिम्बॉब्वे दौरे के लिए चुना गया ये खिलाड़ी लेगा रविंद्र जड़ेजा की जगह, जानें कौन ?

जिम्बॉब्वे दौरे के लिए चुना गया ये खिलाड़ी लेगा रविंद्र जड़ेजा की जगह, जानें कौन ?

भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 में जीत दर्ज करने कुछ समय बाद ही कई प्रमुख खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. फाइनल जीतने के बाद सबसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और अगले ही दिन रविंद्र जड़ेजा ने टी20 से संयास का एलान कर दिया. विराट कोहली, रोहित शर्मा […]

ravindra jadeja replacement
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2024 18:00:52 IST
भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 में जीत दर्ज करने कुछ समय बाद ही कई प्रमुख खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. फाइनल जीतने के बाद सबसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और अगले ही दिन रविंद्र जड़ेजा ने टी20 से संयास का एलान कर दिया.
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा के संयास लेने के बाद टीम उनके विकल्प की तलाश में जुट गई है.  टी20 फॉर्मेट से रविंद्र जड़ेजा के संयास लेने के बाद टीम उन्हीं जैसे एक अन्य ऑलराउंडर की खोज में है. इसके लिए भारतीय टीम ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. रविंद्र जड़ेजा से काफी हद तक मेल खाते अक्षर पटेल पहले से ही टीम में मौजूद हैं. उनके अलावा जिम्बॉब्वे दौरे चुने गए वाशिंगटन सुंदर पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. 

क्या वाशिंगटन सुंदर को मिलेगी जड़ेजा की जगह ?

रविंद्र जड़ेजा की जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नही रहने वाला है. जड़ेजा ने क्रिकेट की मैदान पर जो विरासत छोड़ी है उसकी भरपाई के लिए उन्हीं जैसा कोई थर्ड डायमेंशन खिलाड़ी चाहिए होगा. जड़ेजा की जगह अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर का नाम जोर-शोर से चल रहा है.  वाशिंगटन सुंदर ने अबतक भारत के लिए 43 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने कुल 807 रन बनाए हैं तो वहीं 34 विकेट भी चटकाए है.  वाशिंगटन सुंदर ने 4 टेस्ट मैच और 19 वनडे मुकाबले भी खेले हैं. 

जिम्बॉब्वे दौरा तय करेगा भविष्य ?

बीसीसीआई ने हाल ही में तीन टी20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का एलान किया था. शुबमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है. वाशिंगटन सुंदर को जिम्बॉब्वे दौरे पर सभी मैचों में खेलने की उम्मीद है. सुंदर के पास अक्षर पटेल को टी20 फॉर्मेट में पछाड़ने का अच्छा मौका है क्योंकि बीसीसीआई ने अक्षर को फिलहाल आराम दिया है और युवा टीम को जिम्बॉब्वे पर भेजा है. यदि वाशिंगटन इन तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करेंगे तो आने वाले अन्य मुकाबलों में उनके खेलने की राह आसान हो जाएगी.