Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सांप ने काटा तो युवक ने भी काटकर लिया बदला, पलभर में हुई सांप की मौत, जानिए पूरा मामला

सांप ने काटा तो युवक ने भी काटकर लिया बदला, पलभर में हुई सांप की मौत, जानिए पूरा मामला

पटना: बिहार में गर्मी से अब लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है, पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट लिया है. राज्य में तेज बारिश की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते कीड़ें मकोड़े के डंक मारने की खबर लगातार सामने आ रही है.

nawada local news
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2024 17:54:23 IST

पटना: बिहार में गर्मी से अब लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है, पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट लिया है. राज्य में तेज बारिश की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते कीड़ें मकोड़े के डंक मारने की खबर लगातार सामने आ रही है. इस बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक युवक को जब सांप ने काटा तो युवक ने भी सांप से बदला लेने के लिए मन बना लिया, ऐसे में युवक ने सांप को कई बार दांत से काटा, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक पूरी तरह सुरक्षित बच गया. तो चलिए आगे विस्तार से जानते है.

सोने के समय काटा

आपको बता दें कि बिहार के नवादा जिले के रजौली प्रखंड के जंगली इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का काम जारी है, यहां काम कर रहे एक मजदूर जब अपने बेस कैंप में सो रहा था तभी उसे एक सांप ने काटा लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवक ने भी बदले की जोश में सांप को पकड़कर दो से तीन बार दांत काट लिया, इस दौरान सांप घायल होकर अपनी जान गंवा बैठा, जबकि युवक पूरी तरह सुरक्षित है.

रेस्क्यू टीम ने क्या बताया?

हालांकि इस घटना से इलाकों में कई तरह की बातें हो रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये कोई जादू टोना हो सकता है, जबकि वहीं कुछ लोगों का अलग ही बात सामने आ रही है. इस बीच भागलपुर के सांप रेस्क्यू टीम का कहना है कि जो सांप युवक को निशाना बनाकर काटा वो सांप जहरीला नहीं. उनका कहना है कि सभी सांप जहरीला नहीं होते है. इस सांप का नाम उन्होंने चेकर्ड कीलबैक बताया है. साथ ही उन्होंने इस सांप का देशी नाम बताते हुए कहा कि इसे हम देशी भाषा में ढोरबा सांप कहते हैं. यह आसपास के पानी में रहता है.

कमजोर होने के कारण मरा

वहीं सांप क्यों मर गया, इस सवाल पर रेस्क्यू टीम ने कहा कि सांप इसलिए मरा, क्योंकि उसके शरीर में इतना जान नहीं होता कि आपका बदला सह सके. उसे तीन बार दांत काटा गया तो उसकी हड्डी टूट गई होगी और वो मर गया होगा. ढोरबा सांप में विष नहीं होता है. इसलिए सांप मर गया.

Also read…

Hardik Pandya: जहां फैन्स ने नफरत की, वहीं पंड्या के नाम के नारे लगे और जोरदार स्वागत हुआ