Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दरियाई घोड़े भी उड़ सकते हैं, ब्रिटिश स्टडी ने उड़ाए लोगों के होश

दरियाई घोड़े भी उड़ सकते हैं, ब्रिटिश स्टडी ने उड़ाए लोगों के होश

बचपन में आपने 'चिड़िया उड़' खेला होगा, जिसमें चिड़िया, तोता, कबूतर आदि उड़ाए जाते हैं। गलती से किसी ने हिप्पो उड़ा दिया तो उसे सजा मिलती है।

now Hippos can also fly British study blows people senses
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2024 19:09:09 IST

Viral News: बचपन में आपने ‘चिड़िया उड़’ खेला होगा, जिसमें चिड़िया, तोता, कबूतर आदि उड़ाए जाते हैं। गलती से किसी ने हिप्पो उड़ा दिया तो उसे सजा मिलती है। पर अब, ब्रिटेन की एक स्टडी कहती है कि हिप्पो सच में उड़ सकते हैं!

रिसर्च में हुआ खुलासा

ब्रिटेन की हर्टफोर्डशायर में रॉयल वेटरनरी कॉलेज के शोधकर्ताओं ने पाया कि जब भारी हिप्पो अपनी तेज रफ्तार पर दौड़ते हैं, तो वे हवा में होते हैं। रिसर्च में देखा गया कि तेजी से दौड़ते समय हिप्पो के चारों पैर 15% समय तक हवा में होते हैं।

प्रोफेसर जॉन हचिंसन का बयान

इवोल्यूशनरी बायो मैकेनिक्स के प्रोफेसर जॉन हचिंसन ने कहा कि हिप्पो पर काम करना कठिन है क्योंकि वे खतरनाक होते हैं और ज्यादातर समय पानी में रहते हैं। प्रोफेसर हचिंसन ने अपनी स्टूडेंट एमिली को नॉर्थ यॉर्कशायर के फ्लेमिंगो लैंड रिजॉर्ट भेजा, जहां पर हिप्पो दौड़ते हैं। वहां पर एमिली ने उनकी फोटोज और वीडियो इकट्ठी की और उसके बाद रिसर्च के लिए प्रोफेसर हचिंसन के पास ले आई।

वीडियो बनाकर की गई स्टडी

स्टडी के लिए वीडियो फुटेज और यूट्यूब के विजुअल्स का उपयोग किया गया। शोधकर्ताओं ने देखा कि तेजी से दौड़ते समय हिप्पो के चारों पैर हवा में थे। रिसर्च से यह साबित हुआ कि हिप्पो भी उड़ने की ताकत रखते हैं। इस नई खोज ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं और हिप्पो के बारे में हमारी समझ को बदल दिया है। अब, ‘चिड़िया उड़’ खेलते समय अगर कोई हिप्पो उड़ाता है, तो शायद उसे सजा नहीं मिलेगी!

 

ये भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सेट कर रही है न्यू फैशन गोल, बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई आई नज़र