Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ATM में लगे कैमरे के सामने लाखों की चोरी, न बजा अलार्म, न आए लोग, वजह जानकर दंग रह जाएंगे…

ATM में लगे कैमरे के सामने लाखों की चोरी, न बजा अलार्म, न आए लोग, वजह जानकर दंग रह जाएंगे…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. वहीं उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते है, जिसे देखने के बाद हमें हंसी आ जाती है, उन्हीं में से कुछ ऐसे भी होते है, जिसे देखने के बाद हम दंग रह जाते हैं. वहीं इसी तरह का बेंगलुरु का वीडियो सोशल मीडिया […]

Theft of lakhs was committed front camera installed ATM viral video
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2024 15:49:31 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. वहीं उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते है, जिसे देखने के बाद हमें हंसी आ जाती है, उन्हीं में से कुछ ऐसे भी होते है, जिसे देखने के बाद हम दंग रह जाते हैं. वहीं इसी तरह का बेंगलुरु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चोरों ने एटीएम से 16 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर ली है. हालांकि, चोर ने बचने की काफी कोशिश की, लेकिन बच नहीं पाया.

 

कैमरे पर स्प्रे छिड़का

 

बेंगलुरु में चोर ने चोरी के लिए प्लान बनाया था. बता दें कि, एटीएम में पहले एक चोर आया, जो अपने चेहरे पर कंबल ढ़का हुआ था. उसके बाद वो कैमरे पर काले रंग का स्प्रे छिड़क देता है. फिर उसने बाहर लगे कैमरे पर भी स्प्रे मारने की कोशिश की, लेकिन वो नाकामयाब रहा. बता दें कि कैमरा पूरी तरह से खराब नहीं हुआ. जिस वजह से उसकी तस्वीर सीसी टीवी कैमरे कैद हो गई.

 

 

अलार्म नहीं बजा

 

इस घटना के बाद यह भी सवाल उठ रहे है कि, जब चोर इस घटना को अंजाम दे रहा था, तो एटीएम का अलार्म क्यों नहीं बजा. अगर एलार्म बजती तो, आसपास के लोग चौकन्ना हो जाते और पीसीआर वैन भी एक्टिव हो जाती. अगर ऐसा होता तो, शायद ये घटना न हो पाती. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

 

 

 ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में शख्स ने अंकल की ऐसी जगह पर रखा हाथ, थप्पड़ों की हुई बरसात, देखें Video