Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जंगल में आधी रात में, नाचती दिखी इच्छाधारी नागिन! देखकर कांप जाएगी रुह…

जंगल में आधी रात में, नाचती दिखी इच्छाधारी नागिन! देखकर कांप जाएगी रुह…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. कभी ऐसी चीजें वायरल हो जाती है, जिसे देखकर हमें यकीन नहीं होता है. जी हां… इस समय भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की आधी रात में रील बनाने का भूत चढ़ा हुआ […]

Ichchadhari serpent was seen dancing forest at midnight! video viral
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2024 14:24:04 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. कभी ऐसी चीजें वायरल हो जाती है, जिसे देखकर हमें यकीन नहीं होता है. जी हां… इस समय भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की आधी रात में रील बनाने का भूत चढ़ा हुआ है और जंगल में जाकर डांस कर रही है.

 

डांस कर रही है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि, एक लड़की आधी रात में जंगल में जाती है, फिर टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करती है. हालांकि, इस वीडियो को @Sarvagy_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद लोगों का कमेंट भी आना शुरु हो गया हैं.

 

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

एक ने लिखा है कि, रात के अंधेरे में अकेली लड़की डांस कर पा रही हैं और कितना वुमन एंपावरमेंट चाहिए भाई. दूसरे ने लिखा है कि, कुछ भी कहो, लड़की का डांस तो जबरदस्त है. तीसरे ने लिखा है कि, अरे ये तो रात के अंधेरे में नाचती हुई नागिन है, लगता है, नागिन नागमणि लेकर ही जाएगी.

 

ये भई पढ़ें: ATM में लगे कैमरे के सामने लाखों की चोरी, न बजा अलार्म, न आए लोग, वजह जानकर दंग रह जाएंगे…