Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनंत-राधिका की वेडिंग में हो रहा 40 दिनों का ग्रैंड भंडारा, खाने में मिलेगा पनीर से लेकर पुलाव

अनंत-राधिका की वेडिंग में हो रहा 40 दिनों का ग्रैंड भंडारा, खाने में मिलेगा पनीर से लेकर पुलाव

Anant Radhika Wedding Bhandara: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के व्यावसायिक जिले में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है। शादी का जश्न मनाने के लिए अंबानी परिवार ने कई समारोह आयोजित किए हैं। एक वायरल वीडियो के अनुसार, अनंत अंबानी ने मुंबई में […]

Anant Ambani Wedding Bhandara
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2024 15:09:48 IST

Anant Radhika Wedding Bhandara: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के व्यावसायिक जिले में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है। शादी का जश्न मनाने के लिए अंबानी परिवार ने कई समारोह आयोजित किए हैं। एक वायरल वीडियो के अनुसार, अनंत अंबानी ने मुंबई में 40 दिनों के लिए भंडारा आयोजित किया है, जिसमें हर दिन लगभग 9000 लोग भोजन कर पा रहे हैं।

40 दिनों तक चला भंडारा

भंडारा 5 जून को शुरू हुआ था और 15 जुलाई तक चलने वाला है। वीडियो में इस भंडारे में परोसे जाने वाले खाने की जानकारी दी गई है और साथ में यह भी बताया है कि यह भोज आम जनता के लिए खुला है और पिछले कुछ दिनों से इसे रोजाना दो बार बाँटा जा रहा है। 40 दिनों के लिए आयोजित इस भंडारे में लगभग 9000 लोग हर दिन भोजन कर पा रहे हैं।

भंडारे में है पुलाव से लेकर पनीर तक

वायरल वीडियो में भंडारे के दौरान परोसे जा रहे व्यंजनों को साफ तौर पर देखा जा सकता है। वेज पुलाव, ढोकला, पूरी, गट्टे की सब्जी, पनीर की सब्जी और रायता । सूपरवाइज़र ने यह भी बताया कि यहाँ आने वाले सभी लोग अनंत अंबानी को उनकी शादी के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं।

यह भी पढ़े :-अनंत-राधिका की शादी में अमेरिका से आएंगी हसीनाएं.जाने कौन है वो  ?