Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना कैफ ने बाल छोटे कराए तो वो भी वायरल हो गया

कैटरीना कैफ ने बाल छोटे कराए तो वो भी वायरल हो गया

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ की नई लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस लुक में कैटरीना काफी यंग, क्युट और बबली लग रही हैं.

कैटरीना कैफ, Kaitrina Kaif
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2015 14:17:11 IST
मुंबई. बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ की नई लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस लुक में कैटरीना काफी यंग, क्युट और बबली लग रही हैं.
 
आम तौर पर कैटरीना लंबे और स्ट्रेट बालों में नजर आती रही हैं लेकिन वह अपनी अगली रोमांटिक फिल्म ‘बार-बार देखो’ में छोटे बालों में नजर आएंगी.
 
डायरेक्टर नित्या मेहरा की फिल्म ‘बार बार देखो’ में कैटरीना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आएगी फिल्म को रितेश सिधवानी, करण जौहर और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
 
कैटरीना इससे भी पहले अपने बाल के साथ एक्सपेरिमेंट करती रही हैं. ‘फितूर’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें लाल बालों में देखा गया था. निर्देशक अभिषेक कपूर की ‘फितूर’ अगले साल फरवरी में रिलीज होगी जिसमें कैटरीना के साथ आदित्य रॉय कपूर और तब्बू काम कर रहे हैं.

Tags