Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • एलन मस्क का बड़ा वादा: मंगल ग्रह पर शहर बसाने के लिए देंगे अपना स्पर्म

एलन मस्क का बड़ा वादा: मंगल ग्रह पर शहर बसाने के लिए देंगे अपना स्पर्म

एलन मस्क ने स्पेसएक्स के कर्मचारियों को मंगल ग्रह पर शहर बनाने की योजना पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया है। इसके तहत एक टीम मंगल

Elon Musk big promise donate his sperm to establish city on Mars
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2024 16:59:54 IST

नई दिल्ली: एलन मस्क ने स्पेसएक्स के कर्मचारियों को मंगल ग्रह पर शहर बनाने की योजना पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया है। इसके तहत एक टीम मंगल पर आवास डिजाइन और निर्माण सामग्री एकत्रित कर रही है, जबकि दूसरी टीम मानव जीवन और प्रजनन के लिए आवश्यक सुविधाओं पर काम कर रही है। लक्ष्य है कि मंगल ग्रह पर इंसान आसानी से रह सके।

20 साल में 10 लाख लोगों का लक्ष्य

स्पेसएक्स के कर्मचारियों के अनुसार, मंगल ग्रह पर आवासीय सुविधाओं के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अनुमान है कि अगले 20 सालों में लगभग 10 लाख लोग मंगल ग्रह पर रहने लगेंगे। पहले जो काम 40 सालों में होने की उम्मीद थी, अब वह 20 साल में पूरा हो सकता है।

30 साल में बसेगा शहर

स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने भविष्यवाणी की थी कि अगले 30 सालों में मंगल ग्रह पर एक शहर बसाया जाएगा। उनका कहना है कि 2030 के बाद से धरती के इंसानों को मंगल ग्रह पर रहने के लिए भेजा जाएगा। इस तरह, अगले 20 से 30 सालों में मंगल ग्रह पर एक पूरा शहर बस सकता है।

मंगल पर मस्क का योगदान

मस्क ने मंगल पर कॉलोनी बनाने के लिए अपना शुक्राणु देने का वादा भी किया है। यह कदम मंगल पर मानव प्रजनन और जीवन के लिए आवश्यक होगा। कुल मिलाकर, मंगल ग्रह पर इंसान के रहने की तैयारी जोरों पर है और यह सपना जल्द ही साकार होता नजर आ रहा है।

 

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के इस क्रिश्चियन नेता ने गीता पर हाथ रखकर ली सांसदी की शपथ, PM मोदी का है कट्टर समर्थक