Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सांप की इतनी मेमोरी होती है कि वो एक ही आदमी को सात बार काट सके? जानें क्या कहता है विज्ञान?

सांप की इतनी मेमोरी होती है कि वो एक ही आदमी को सात बार काट सके? जानें क्या कहता है विज्ञान?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर इलाका इसलिए जानना जरूरी है, क्योंकि यहां विकास दुबे की कहानी है. वो व्यक्ति जिसने दावा किया है कि 40 दिन के अंदर एक ही सांप ने उसे 7 बार काटा है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है

Vikas Dubey
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2024 19:42:48 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर इलाका इसलिए जानना जरूरी है, क्योंकि यहां विकास दुबे की कहानी है. वो व्यक्ति जिसने दावा किया है कि 40 दिन के अंदर एक ही सांप ने उसे 7 बार काटा है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है, लेकिन क्या ये संभव है कि एक ही सांप किसी इंसान को बार-बार काटे? क्या सांप की इतनी मेमोरी होती है कि वो ढूंढकर विकास दुबे को काट रहा है?

साइंस तो इसे नहीं मानता

आपको बता दें कि फतेहपुर शहर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव में विकास दुबे का घर है. फतेहपुर शहर गंगा-यमुना नदी के बीच में बसा है यानी ये दोआबा वाला इलाका है जहां की जमीन अधिक उर्वरक होती है. सौरा गांव में हरियाली की कोई कमी नहीं है और यहां बाग-बगीचे काफी हैं. जहां विकास का घर है वहां भी बहुत हरियाली है यानी ऐसी जगहों पर चूहे जैसे जीव ज्यादा होते है और इसी वजह से वहां सांप भी होंगे.

मौसी का घर और अस्पताल एक जगह पर

बता दें कि विकास को उसके घर पर सांप ने 4 बार काटा और हर बार इलाज के बाद बच गया. वहीं 5वीं बार उसे सांप ने तब काटा जब वह राधानगर में अपनी मौसी के घर पर था. अगर सांपों को जानने वाले एक्सपर्ट्स की माने तो कोई भी सांप अधिक दूरी तय नहीं करता औऱ न ही उसे ये याद रहेगा कि ये विकास दुबे है और मुझे इसे काटना है, लेकिन इसका पीछा करते हुए वो सांप इतनी दूर चला गया.

वहीं भोपाल के रहने वाले सांपों के एक्सपर्ट मोहम्मद सलीम ने इस संबंध में बताया कि किसी भी सांप ने इस तरह के काम नहीं किया और सांप को याद नहीं रहता. सांप की मेमोरी बेहद सिचुएशनल होती है वो किसी को याद नहीं रखता. जिम कॉर्बेट के स्नेक एक्सपर्ट चंद्रसेन ने भी यही बात कही. उन्होंने भी इस बात को खारिज किया.

तेरहवीं के अगले दिन ही बहू छोड़कर चली गई…शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप