Inkhabar

घर में चल रही थी शादी की तैयारी, 2 सेकंड में तबाह हो गई खुशियां

नई दिल्ली: हादसा कब और कहां हो जाए इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है, इसके लिए लोगों को सावधान रहने की जरुरत होती है, लेकिन कई बार सावधानी के बाद भी हादसा हो जाता है.

shocking video
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2024 17:19:40 IST

नई दिल्ली: हादसा कब और कहां हो जाए इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है, इसके लिए लोगों को सावधान रहने की जरुरत होती है, लेकिन कई बार सावधानी के बाद भी हादसा हो जाता है. जब नुकसान हो जाता है तब अहसास होता है कि कैसे एक छोटी सी गलती से इंसान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ जती है. ये छोटी सी गलती इंसान की सांसें छीन लेती है. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर इंटरनेट पर शेयर किया गया है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो को महोबा का है. घर के बाहर रिकॉर्ड किेए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में एक फंक्शन की तैयारी चल रही थी, तभी बांस लिए एक शख्स अंदर आ ही रहा था कि उसे अचनाक सा झटका लगा और वो तुरंत नीचे गिर गया. कुछ ही देर में उस व्यक्ति की मौत हो गई. देखने वाले भी समझ नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meerut Media (@meerut.media)

हाथ में पकड़ा मौत का सामान

ये हादसा महोबा के एक घर में हुआ है, जहां शादी की तैयारियां चल रही थी. खाने-पीने की समान अंदर रखे जा रहे थे, तभी एक शख्स अपने हाथ में बांस लिए अंदर आ रहा था और उस बांस की हाइट अधिक थी. अंदर आते समय ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से बांस छू गया. इसी के साथ बांस से होते हुए बिजली का झटका उसे लगा और सिर्फ 2 सेकंड में उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-

इकलौते बेटे के शहीद होने पर बेसहारा हुए बूढ़े मां-बाप, पैसे और सोना लेकर मायके चली गई बहू