Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: नवादा में डायरिया से 12 से ज्यादा लोग बीमार, मचा हड़कंप

बिहार: नवादा में डायरिया से 12 से ज्यादा लोग बीमार, मचा हड़कंप

पटना: बिहार के नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड के झौर गांव के अनुसूचित टोले में गुरुवार से ही डायरिया संक्रमण पांव पसार लिया है.

Bihar Health Department
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2024 22:08:14 IST

पटना: बिहार के नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड के झौर गांव के अनुसूचित टोले में गुरुवार से ही डायरिया संक्रमण पांव पसार लिया है. डायरिया से आधा दर्जन बच्चे-वृद्ध अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं, जबकि गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने आवश्यक दवा और ओआरएस देकर इलाज कर रही है. बताया जा रहा है कि टोले में करीब दर्जनभर लोग डायरिया से संक्रमित हो चुके हैं.

ग्रामीण ने कही ये बात

इस संबंध में ग्रामीण प्रदीप प्रसाद ने बताया कि टोले के लोग गुरुवार से ही उल्टी और दस्त की शिकायत कर रहे थे, तब लोग चिकित्सक से कुछ दवा ले आए, लेकिन बाद में ये बढ़ता ही चला गया. वहीं आधा दर्जन पीड़ितों को इलाज के लिए शुक्रवार की देर शाम अस्पताल लाया गया, जबकि शनिवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर पीड़ितों के उपचार में जुट गई.

इस मामले में चिकित्सक ने कहा कि गांव में सबसे पहले साफ-सफाई की जाए और किसी भी कीमत पर बासी भोजन न खाए. साथ ही पानी को उबाल कर पिएं. उल्टी और दस्त होने पर तुरंत पीएचसी पहुंचकर उपचार करवाएं.

यह भी पढ़ें-

इकलौते बेटे के शहीद होने पर बेसहारा हुए बूढ़े मां-बाप, पैसे और सोना लेकर मायके चली गई बहू