Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लैंडस्लाइड के कारण आई मुसीबत! महाराष्ट्र-गोवा रूट पर कई ट्रेनें रद्द

लैंडस्लाइड के कारण आई मुसीबत! महाराष्ट्र-गोवा रूट पर कई ट्रेनें रद्द

लैंडस्लाइड के कारण आई मुसीबत! महाराष्ट्र-गोवा रूट पर कई ट्रेनें रद्द Trouble caused by landslide! Many trains canceled on Maharashtra-Goa route

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2024 10:38:07 IST

महाराष्ट्र: रविवार (जुलाई 14, 2024) शाम महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण कोंकण रेलवे रूट पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कोंकण रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि भूस्खलन शाम करीब पांच बजे विन्हेरे (रायगढ़) और दीवान खावती (रत्नागिरी) स्टेशनों के बीच एक सुरंग के ठीक बाहर हुआ. अधिकारी ने कहा कि कोंकण रेलवे लाइन पर भूस्खलन का मलबा गिरने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं.

ये ट्रेनें कर दी गईं रद्द

ट्रेन नंबर 50103 दिवा-रत्नागिरी पैसेंजर और ट्रेन नंबर 12133 मुंबई सीएसएमटी-मंगलुरु जंक्शन रद्द कर दिया गया. ट्रेन नंबर 20111 मुंबई सीएसएमटी-मडगांव रद्द. ट्रेन नंबर 11003 मुंबई सीएसएमटी – मडगांव जंक्शन रद्द. ट्रेन नंबर 50104 रत्नागिरी-दिवा पैसेंजर ट्रेन रद्द. ट्रेन नंबर 12051 मुंबई सीएसएमटी-मडगांव जंक्शन रद्द. ट्रेन नंबर 10105 दिवा-सावंतवाड़ी रोड एक्सप्रेस रद्द. ट्रेन नंबर 50107 सावंतवाड़ी रोड-मडगांव रद्द कर दी गई है.

रेलवे ने क्या कहा?

रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी है. अधिकारी ने बताया कि कोंकण मार्ग पर विभिन्न स्टेशनों पर पांच-छह लंबी दूरी की ट्रेनों को रोका गया है. अधिकारी ने बताया कि ट्रैक साफ करने के लिए श्रमिकों और मशीनों को मौके पर ले जाया गया है. गोवा के पेरनेम में एक सुरंग के अंदर पानी भर जाने के कारण बुधवार (10 जुलाई) को एक बार फिर कोंकण रेलवे रूट पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गया. अधिकारियों ने कहा था कि सुरंग में पानी था. ट्रेन भरने के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कुछ के रूट बदलने पड़े, जिसके कारण कई रेलवे स्टेशनों पर यात्री फंसे रहे. दरअसल, कोंकण रेल मार्ग महाराष्ट्र और गोवा को जोड़ता है।

Also read…

Government Job: बैंक से लेकर यूनिवर्सिटी तक में बंपर पदों पर भर्तियां , देखें किन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन?