Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taapsee Pannu: इश्क़ का पाठ पढ़ाने फिर आई हसीन दिलरुबा, टीजर आउट

Taapsee Pannu: इश्क़ का पाठ पढ़ाने फिर आई हसीन दिलरुबा, टीजर आउट

नई दिल्ली: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की साल 2021 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ पर दर्शकों ने जमकर प्यार बरसाया था. फिल्म की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई की ये फिल्म सुपरहिट रही. फिल्म हसीन दिलरुबा के आखिर में फिल्म का सीक्वल आने की घोषणा की गई थी जिसके बाद से […]

haseen dilruba
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2024 20:50:17 IST

नई दिल्ली: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की साल 2021 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ पर दर्शकों ने जमकर प्यार बरसाया था. फिल्म की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई की ये फिल्म सुपरहिट रही. फिल्म हसीन दिलरुबा के आखिर में फिल्म का सीक्वल आने की घोषणा की गई थी जिसके बाद से दर्शक फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. आख़िरकार दर्शको का इंतज़ार खत्म होने वाले है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हसीन दिलरुबा के सीक्वल का अनाउंसमेंट करते हुए फिल्म का टीजर जारी किया है. फिल्म के टीजर में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के अलावा विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी नज़र आ रहे है हालांकि फिल्म के पहले भाग में सनी कौशल नज़र नहीं आए थे. सोशल मीडिया पर रिलीज हुए टीजर में एक-एक कर एक्टर्स की तस्वीरों के साथ उनकी आवाज़ सुनाई देती है. टीजर में वह कहते है 9 अगस्त को टपकेगा खून और आएगा कातिलाना मॉनसून। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है यानी एक बार फिर सबको इश्क़ का पाठ पढ़ाने आ रही है हसीन दिलरुबा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

हसीन दिलरुबा के पहले भाग को एक्टर विक्रांत मैसी और आदित्य श्रीवास्तव के साथ छोड़ा गया था. इसके बाद उम्मीद है कि फिल्म वही से आगे बढ़ती हुई नज़र आ सकती है. देखना ये होगा कि येलो कलर प्रोडक्शन की ये फिल्म एक बार फिर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे खुद कनाडा के PM, फैंस ने दिया 50 हजार का तोहफा