Inkhabar

खौफनाक मंजर: घर के छत पर जैसे ही पड़ी नजर, दहशत में आ गए लोग

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसे जीव मौजूद हैं जिन्हें देखते ही लोग डर जाते है. इनमें से कुछ जीव अपने पंजों से किसी का शिकार कर लेते है तो कुछ पानी में अपने जबड़े से दबोचकर बड़े से बड़े जीव को मार देता है.

Giant python
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2024 22:13:23 IST

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसे जीव मौजूद हैं जिन्हें देखते ही लोग डर जाते है. इनमें से कुछ जीव अपने पंजों से किसी का शिकार कर लेते हैं तो कुछ पानी में अपने जबड़े से दबोचकर बड़े से बड़े जीव को मार देता है. इसी तरह के अजगर भी एक जीव हैं, जिसका खौफनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भयंकर अजगर एक छत से दूसरे छत पर जाता नजर आ रहा है. उसकी लंबाई और मोटाई देखकर हर कोई डर जाएगा. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है.

विशालकाय सांप

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @squatchwatch1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के किसी जगह का है, जहां दुनिया के सबसे बड़े सांप छिपे हुए हैं. एक छत से दूसरे छत पर जाते एक विशालकाय सांप नजर आता है. इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सांप कम से कम 25 से 30 फीट लंबा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Squatch Watch (@squatchwatch1)

इस वीडियो में आप देख सकते है कि छत के ऊपर जैसे ही नजर पड़ती है तो कुछ सरसर्राता हुआ आगे दिखाई देता है. कुछ ही समय में मामला साफ हो जाता है कि ये एक विशालकाय अजगर है जो छत से एक पेड़ के ऊपर जाता है, फिर उस पेड़ से दूसरे पेड़ पर चढ़ने लगता है. इसे देख ऐसा लगता है कि फिल्मों में नजर आने वाला दैत्याकार सांप बाहर निकल आया हो. आपको बता दें कि यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि चार लाख से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है.

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें