Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भारत में टेररिस्ट भेजने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंक की चपेट में, सैन्य ठिकाने पर हमला में मरे 8 सैनिक

भारत में टेररिस्ट भेजने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंक की चपेट में, सैन्य ठिकाने पर हमला में मरे 8 सैनिक

नई दिल्ली: भारत में आतंकियों को भेजने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंक का दंश झेल रहा है. पड़ोसी देश में आतंकी हमले रूकने का नाम ही ले रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के बन्नू इलाके में मौजूद सैनिक छावनी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में पाक आर्मी के 8 जवान मारे गए हैं. […]

(Terrorist attack in Pakistan)
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2024 21:55:42 IST

नई दिल्ली: भारत में आतंकियों को भेजने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंक का दंश झेल रहा है. पड़ोसी देश में आतंकी हमले रूकने का नाम ही ले रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के बन्नू इलाके में मौजूद सैनिक छावनी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में पाक आर्मी के 8 जवान मारे गए हैं. वहीं, पाकिस्तान सेना ने बताया कि उसने जवाबी कार्रवाई में 10 आतंकवादियों को मार गिराया है.

विस्फोटक से भरे वाहन को दीवार से टकराया

पाकिस्तान सेना ने जानकारी दी कि 10 आतंकवादियों के एक समूह ने बन्नू सैन्य छावनी पर हमला किया. आतंकियों ने विस्फोटक से भरे हुए एक वाहन को छावनी की दीवार से टकरा दिया. इस आत्मघाती हमले में छावनी की दीवार का एक हिस्सा ढह गया. इसके अलावा छावनी के आसपास के ढांचे को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस आतंकी हमले में पाक सेना के आठ जवानों की जान गई है.

इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

पाक सेना ने आगे बताया कि इस आतंकी हमले के दौरान आर्मी ने जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें 10 आतंकवादी मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी हाफ़िज़ गुल बहादुर ने ली है. बता दें कि ये आतंकी संगठन अफगानिस्तान से संचालित होता है. अतीत में भी इसने पाकिस्तान में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए अफगानिस्तान की धरती का उपयोग किया है.

यह भी पढ़ें-

कंगाल पाकिस्तान की IMF ने भर दी झोली, 2 लाख करोड़ लोन की मंजूरी