Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है! दिल्ली में नड्डा से मिले भूपेंद्र-केशव मौर्य, उधर योगी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है! दिल्ली में नड्डा से मिले भूपेंद्र-केशव मौर्य, उधर योगी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में परिणाम आने के बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार और बीजेपी पार्टी आमने-सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आधी से ज्यादा लोकसभा सीटों पर मिली हार को लेकर योगी सरकार और पार्टी संगठन आमने-सामने आ […]

(JP Nadda-CM Yogi)
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2024 22:30:13 IST

लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में परिणाम आने के बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार और बीजेपी पार्टी आमने-सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आधी से ज्यादा लोकसभा सीटों पर मिली हार को लेकर योगी सरकार और पार्टी संगठन आमने-सामने आ गया है. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अचानक दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है. उधर, यूपी में सीएम योगी ने अपने मंत्रियों की बैठक बुला ली है.

यूपी में होगा बड़ा बदलाव?

बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी की मंत्रियों संग बैठक होगी. इस मीटिंग में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, लखनऊ के सियासी गलियारों में चर्चा है कि आने वाले कुछ दिनों बीजेपी सरकार और संगठन के अंदर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

साफ दिख रही कड़वाहट

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार-14 जुलाई को यूपी में लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन की समीक्षा की. राजधानी लखनऊ में हुई इस समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. मीटिंग के दौरान राज्य सरकार और संगठन के बीच कड़वाहट साफ देखी गई. जहां एक ओर सीएम योगी ने अपनी सरकार का काम गिनाया और कहा कि हमें हताश होने की जरूरत नहीं है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे लिए कार्यकर्ताओं के सम्मान से बड़ा कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें-

बीजेपी ने 24 प्रदेशों में नियुक्त किए प्रभारी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी