Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • CM सैनी का ऐलान, हरियाणा में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण

CM सैनी का ऐलान, हरियाणा में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण

Agniveer Scheme: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है सीएम सैनी ने ऐलान किया कि हरियाणा में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा. वहीं ग्रुप सी में 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा बिना ब्याज के 5 लाख रूपए तक का कर्ज भी मिलेगा. सीएम […]

Haryana news
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2024 17:44:53 IST

Agniveer Scheme: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है सीएम सैनी ने ऐलान किया कि हरियाणा में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा. वहीं ग्रुप सी में 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा बिना ब्याज के 5 लाख रूपए तक का कर्ज भी मिलेगा.

सीएम के ऐलान के प्रमुख बिंदु

हरियाणा में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा.इसके अलावा पुलिस और माइनिंग गार्ड की भर्ती में आरक्षण मिलेगा .वहीं ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में उम्र की सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी. बिना ब्याज के 5 लाख तक का ऋण मिलेगा

मुख्यमंत्री ने क्या कहा

नायब सिंह सैनी ने ऐलान करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना को 14 जून 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी ने लागू किया था .इस योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है. उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश सरकार के दूारा भर्ती किए जाने वाले कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और एसपीओ, की भर्ती में 10 प्रतिशत तक आरक्षण मिलेगा .ग्रुप बी और सी में सरकारी पदों के लिए अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी
इसके अलावा अग्निवीरों के पहले बैच को ये छूट 5 वर्ष दी जाएगी. सरकार ग्रुप सी में सिविल पदों पर होने वाली भर्ती में अग्निवीरों को 5 प्रतिशत का आरक्षण देगी वहीं ग्रुप बी में 1 प्रतिशत का आरक्षण देगी.

सीएम सैनी ने कहा कि ‘अगर किसी भी अग्निवीर को किसी भी औद्यौगिक यूनिट प्रति माह 30 हजार रुपए से ज्यादा वेतन दिया जाता है, तो हमारी सरकार उस औद्यौगिक यूनिट को 60 हजार रूपए की वार्षिक सब्सिडी देगी. अगर कोई अग्निवीर अपना रोजगार स्थापित करना चाहता है तो सरकार 5 लाख कर्ज पर ब्याज नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़े :भाजपा में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी, योगी VS मौर्य पर अखिलेश ने कसा तंज