Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, पटना AIIMS के 3 डॉक्टर हिरासत में

NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, पटना AIIMS के 3 डॉक्टर हिरासत में

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, इससे पहले CBI को बड़ी सफलता मिली है। सीबीआई पेपर लीक के सॉल्वर्स कनेक्शन गिरोह तक पहुंच गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया है। सीबीआई पटना एम्स के तीनों डॉक्टरों […]

NEET Paper Leak
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2024 09:04:48 IST

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, इससे पहले CBI को बड़ी सफलता मिली है। सीबीआई पेपर लीक के सॉल्वर्स कनेक्शन गिरोह तक पहुंच गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया है। सीबीआई पटना एम्स के तीनों डॉक्टरों को पूछताछ के लिए ले गई है। तीनों डॉक्टरों के कमरे को भी सील कर दिया गया है। उन्होंने इनका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

केंद्र की सुप्रीम कोर्ट से अपील

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने नीट पेपर लीक( NEET Paper Leak) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र की तरफ से हलफनामे में कहा गया है कि भारत सरकार उन छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए बाध्य है जिन्होंने नीट परीक्षा दी है। केंद्र का कहना है कि आशंकाओं के आधार पर 23 लाख परीक्षार्थी पर नई परीक्षा का बोझ न पड़े। केंद्र ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 लागू किया है।

क्या है मामला

बता दें कि इस साल 5 मई को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे। नीट के नतीजे आने के बाद मामला तब सामने आया जब 67 स्टूडेंट्स टॉपर बने। साथ ही एनटीए ने कहा कि जिन 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिले हैं, उसे वापस लिए जाएंगे। 11 जून को सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षा का फिर से आयोजन हो इसे लेकर याचिका दायर हुई थी।

 

गढ़चिरौली में 12 नक्सलियों को मारने वाले पुलिसवालों को 50 लाख का इनाम, फडणवीस ने की घोषणा