Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कांवड़ यात्रा पर CM योगी के फैसले को लेकर NDA में घमासान, RLD ने उठाए सवाल

कांवड़ यात्रा पर CM योगी के फैसले को लेकर NDA में घमासान, RLD ने उठाए सवाल

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा आदेश जारी करते हुए कहा कि कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदारों को असली नाम लिखने होंगे। योगी सरकार के इस फैसले पर बवाल हो गया है। भाजपा के सहयोगी दलों ने भी फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। जदयू के बाद […]

CM Yogi Adityanath
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2024 12:35:38 IST

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा आदेश जारी करते हुए कहा कि कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदारों को असली नाम लिखने होंगे। योगी सरकार के इस फैसले पर बवाल हो गया है। भाजपा के सहयोगी दलों ने भी फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। जदयू के बाद RLD ने फैसले पर सवाल उठाया है। रालोद की तरफ से कांवड़ यात्रा पर लिए गए फैसले को बदलने की अपील की गई है।

फैसला बदले सरकार

RLD नेता और प्रवक्ता अनिल दुबे ने फैसले को गलत बताते हुए कहा कि इसकी समीक्षा होनी चाहिए। हमारी पार्टी के नेता जयंत चौधरी भी यही चाहते हैं। बता दें कि सीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगानी होगी। कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। सभी दुकानों और ठेलों पर नाम लिखा जाएं ताकि कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान ले रहे हैं।

सरकार का फैसला तानाशाही

बता दें कि सबसे पहले मुजफ्फरनगर पुलिस ने दुकानों के बाहर दुकानदारों को अपना नाम लिखने का निर्देश दिया था। इसे लेकर पुलिस का कहना था कि इससे कांवड़ यात्रियों में कंफ्यूजन नहीं होगा। पुलिस के इस आदेश पर देशभर से लोगों ने प्रतिक्रिया दी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले को सामाजिक अपराध और तानाशाही फैसला बताया। वहीं गीतकार जावेद अख्तर ने इसकी तुलना नाजी शासन से की।

मौर्य ने कर दिया खेला! कुछ महीने के सीएम योगी…उठापटक के बीच सपा का बड़ा दावा