Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नीतीश चल रहे खतरनाक चाल… प्रशांत किशोर ने BJP को चेताया, टेंशन में मोदी-शाह!

नीतीश चल रहे खतरनाक चाल… प्रशांत किशोर ने BJP को चेताया, टेंशन में मोदी-शाह!

पटना/नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार और बिहार में जनसुराज अभियान चला रहे प्रशांत किशोर लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नीतीश कुमार से बचकर रहने की सलाह दी है. प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी को बिहार में डुबा देंगे. सम्राट चौधरी जैसे 10 […]

(Nitish Kumar-Prashant Kishore)
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2024 11:41:34 IST

पटना/नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार और बिहार में जनसुराज अभियान चला रहे प्रशांत किशोर लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नीतीश कुमार से बचकर रहने की सलाह दी है. प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी को बिहार में डुबा देंगे.

सम्राट चौधरी जैसे 10 आदमी को…

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के पास सम्राट चौधरी जैसे 10 लोगों को डुबा देने की क्षमता है. उन्होंने सम्राट का मुरेठा खुलवाकर उनकी बेइज्जती करवा दी है. जनसुराज के सूत्रधार ने आगे कहा कि अगर अगले चुनाव यानी 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए बिहार में इनके (नीतीश के) नाम पर लड़ा तो भाजपा की लुटिया डूब जाएगी.

विधानसभा की तैयारी में जुटे हैं प्रशांत

बता दें कि चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. प्रशांत और उनकी टीम बिहार के बड़े राजनेताओं दलों के नेताओं को तोड़ने में जुटी हुई है. इस बीच प्रशांत किशोर ने अपने पुराने बॉस यानी नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने नीतीश की पार्टी जेडीयू के एक बड़े अल्पसंख्यक नेता को तोड़कर अपने पाले में कर लिया है. इस नेता का नाम मोहम्मद इरफान है.

यह भी पढ़ें

सम्राट चौधरी पर एक्शन की तैयारी में बीजेपी! हाथ से जाएगी प्रदेश अध्यक्ष की कमान