Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • महिला ने मेट्रो में की शर्मनाक हरकत, शख्स को दिखाई ऐसी चीज़… देखकर दंग रह गए लोग, देखें वीडियो

महिला ने मेट्रो में की शर्मनाक हरकत, शख्स को दिखाई ऐसी चीज़… देखकर दंग रह गए लोग, देखें वीडियो

नई दिल्ली: महिला अगर प्रेगनेंट होती है, तो घरवालें बेहद खुश हो जाते है. घरों में खुशियों की लहर दौड़ने लगती है. घरवाले कई सारी तैयारियां करना शुरु कर देते हैं. जी हां… इसी तरह का दिल्ली मेट्रो एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला प्रेगनेंसी की जानकारी एक शख्स को […]

women photo
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2024 12:09:12 IST

नई दिल्ली: महिला अगर प्रेगनेंट होती है, तो घरवालें बेहद खुश हो जाते है. घरों में खुशियों की लहर दौड़ने लगती है. घरवाले कई सारी तैयारियां करना शुरु कर देते हैं. जी हां… इसी तरह का दिल्ली मेट्रो एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला प्रेगनेंसी की जानकारी एक शख्स को दे रही है.

 

गले लग रहे हैं

 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला मेट्रो में यात्रा कर रही है. मेट्रो के अंदर काफी भीड़ दिख रही है, इसी भीड़ में लड़की प्रेग्नेंसी का किट्स लेकर एक शख्स के पास जाती है.

वहीं टेस्ट का रिजल्ट देखने के बाद वह इंसान के चेहरे पर खुशी झलक ने लगती है. वहीं दोनों एक-दूसरे के गले भी लगते है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को rashmithapoojary96 के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया जा रहा हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B.R.O.K.E.N.G.I.R.L? (@hey_arti_01)

 

AIIMS चले जाओ

 

एक यूजर ने लिखा है कि जच्चा बच्चा केंद्र बन गया है क्या? दूसरे ने लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में टॉयलेट होता ही नहीं है, तो आखिर ये कैसे हुआ? तीसरे ने लिखा है कि मेट्रो से सीधा AIIMS चले जाओ, वहां बच्चे और दिमाग दोनों का इलाज किया जाता है.

 

 

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड ने मांगा ऐसा कुछ, शख्स ने लगा दी समुद्र में छलांग, पुलिस भी देखकर रह गई दंग…