Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 9वीं क्लास में पढ़ती है छात्रा, अचानक उठा पेट में दर्द, पता चला बनने वाली है मां, परिवार वालों के उड़े होश…..

9वीं क्लास में पढ़ती है छात्रा, अचानक उठा पेट में दर्द, पता चला बनने वाली है मां, परिवार वालों के उड़े होश…..

लखनऊ: हमारे देश में रेप से जुड़ी खबर अक्सर सुनने को मिल ही जाती हैं. वहीं रेप की खबर जो भी सुनता है, उसका खून खौल उठता है, लेकिन बदमाशों का नहीं, बल्कि उस इंसान का जो इसे गलत मानते हैं. देश में कुछ ऐसे बदमाश है कि जो छोटी सी बच्ची को भी नहीं […]

girl pregnent
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2024 09:53:39 IST

लखनऊ: हमारे देश में रेप से जुड़ी खबर अक्सर सुनने को मिल ही जाती हैं. वहीं रेप की खबर जो भी सुनता है, उसका खून खौल उठता है, लेकिन बदमाशों का नहीं, बल्कि उस इंसान का जो इसे गलत मानते हैं. देश में कुछ ऐसे बदमाश है कि जो छोटी सी बच्ची को भी नहीं छोड़ते हैं. उन्हें भी इसका शिकार बना लेते हैं. अब आप जरा सोचिए रेप करना गलत तो है, चाहे वो फिर बड़े के साथ हो या फिर छोटा के ही साथ क्यों नहीं. बदमाशों हमारे देश की महिलाओं को गंदी नजर से देखते है.

वहीं बदमाशों के घटिया नजरों के वजह से महिला उनकी शिकार बना जाती हैं. जी हां… इसी तरह का मामला यूपी के चिलुआताल से सामने आया  है. यहां एक किशोरी के साथ रेप की गई है. किशोरी ने माता-पिता को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. जब घरवालों लड़की को डॉक्टर के पास लेकर जाते है. डॉक्टर चेकअप करता है और फिर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. दरअसल डॉक्टर ने बताया कि वह तीन महिने से प्रेग्नेंट है.

 

युवक ने दिया धमकी

 

जब परिवार वालों ने ये बात सुनी तो उनके होश उड़ गए. परिवार वालों ने लड़की से पूछा कि क्या ये सच, तो लड़की ने पूरी दास्तान बयां की. परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और युवक के खिलाफ केस दर्ज किया और उसकी तलाशी करना शुरु कर दी है. दरअसल, किशोरी नौवीं क्लास की छात्रा है.

जब वह स्कूल जाती थी, तो मोहल्ले में रहने वाला शख्स उसका पीछा करने लगा. अचानक एक दिन वो किशोरी वो सुनसान इलाके में ले जाता है और उसके साथ दुष्कर्म करता है. साथ ही साथ उसने धमकी भी दी, अगर वो इसके बारे में परिवार वालों को बताएगी, तो पूरे परिवार वालों को जान से मार देगा.

 

 पेट में दर्द हुआ

 

ये बात सुनते ही किशोरी ने अपने परिवार की जान बचाना सही समझा और उसने किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी. हालांकि इसी का फायदा युवक ने उठाया और जब भी उसे मौका मिलता था, वो किशोरी के साथ गलत काम किया करता था. कुछ दिन के बाद किशोरी के पेट में दर्द उठता है.

जिसके बाद परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले जाते हैं. डॉक्टर अल्ट्रासाउंड किया और बताया कि लड़की मां बनने वाली है. इसको सुनते ही मां-बाप हक्का-बक्का हो गए. परिवार वालों ने लड़की से पूछा ऐसा कैसे हुआ, तो उसने रोते हुए बताया कि मजनू चौराहे का रहने वाला गोपी निषाद ने मेरे साथ दुष्कर्म किया था.

 

कई बार किया गंदा काम

 

उसने तीन महिने पहले ही किशोरी के साथ गंदी हरकत की थी. उसके बाद भी वो कई बार गंदा काम करता रहा. उसके बाद माता-पिता किशोरी को लेकर थाना पहुंचे और आरोपी खिलाफ केस दर्ज कराया.

पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.

 

 

ये भी पढ़ें: दिखने में लग रहा था गेस्ट हाउस, अंदर चल रहा था गंदा काम, शख्स ने रिकॉर्ड किया वीडियो, फिर…