नई दिल्ली: पिंपल्स और दाग-धब्बों से फेस खराब होने लगता है। इसे कम करने के लिए लोग क्रीम्स और सीरम का यूज करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी होम रेमेडी बताने वाले है जो सिंपल और काफी असरदार है।
वैसे तो आपने स्किनकेयर के लिए बहुत सी होम रेमेडीज ट्राई की होगी पर क्या कभी भिंडी का यूज किया है? अगर नहीं तो यहां जानिए।
भिंडी का फेस पैक बनाने के लिए आपको 10 से 15 भिंडी लेनी होगी। इन भिंडियों को धोकर सुखा लें, इसके बाद भिंडी को काटकर मिक्सी में पेस्ट बना लें। इस गाढ़े पेस्ट में दही और ऑलिव ऑयल मिलाकर फेस पर लगाएं। करीब 20 मिनट तक इसे फेस पर लगे रहने दें, इसके बाद मुंह धो लें।
इसे बनाने के लिए भिंडी को धोकर सुखा लें, इसके बाद काटकर नारियल तेल में डालकर इसे फ्राई कर लें। जब भिंडी गोल्डन रंग की हो जाए तो इन्हें तेल से निकाल लें। अब इस तेल को ठंडा करके छान लें। रोज इस तेल को फेस पर लगाएं।
भिंडी में कई प्रकार के विटामिंस मिलते हैं जो चेहरे को पोषण देने का काम करते हैं। इसका सेवन करने से शरीर भी हेल्दी रहता है और इसे त्वचा पर लगाने से स्किन हाइड्रेट और क्लीन रहती है। भिंडी को चेहरे पर लगाने से फाइन लाइंस, रिंकल्स और झुर्रियों से भी छुटकारा मिलेगा। ध्यान रखें, होम रेमेडीज सभी की स्किन पर एक जैसा असर नहीं दिखाती इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
Also Read…
कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग मानसून में खा सकते हैं ये खास लड्डू, घर पर ऐसे बनाएं