Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मंत्री जी के रहते बच्चों को नहीं मिलेगा न्याय, NEET विवाद पर अखिलेश का वार

मंत्री जी के रहते बच्चों को नहीं मिलेगा न्याय, NEET विवाद पर अखिलेश का वार

NEET Scam: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट-2024 और आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 स्टेटिस्टिकल अपेंडिक्स पेश किया। वहीं नीट के मुद्दे को लेकर भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नीट मामले को लेकर […]

अखिलेश यादव
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2024 13:13:41 IST

NEET Scam: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट-2024 और आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 स्टेटिस्टिकल अपेंडिक्स पेश किया। वहीं नीट के मुद्दे को लेकर भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नीट मामले को लेकर सरकार पर बड़ा हमला किया।

बच्चों को नहीं मिलेगा न्याय

संसद में बोलते हुए यूपी के कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये सरकार किसी चीज का रिकॉर्ड बनाये या न बनाये लेकिन पेपर लीक का जरूर बनाएगी। मुझे इसके बैकग्राउंडर में नहीं जाना है। लगातार अखबार और सीबीआई की जांच के बाद चीजें सामने आ रही हैं। पेपर लीक में लोग पकड़े जा रहे हैं। ये मंत्री जी जब तक रहेंगे तब तक बच्चों को न्याय नहीं मिलने वाला है।

धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दें

इससे पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान NEET में हुई गड़बड़ी पर अपनी बात रख रहे थे तभी विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया और इस्तीफे की मांग कर दी। नेता विपक्ष राहुल गांधी और शिक्षा मंत्री के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जो अदालत का निर्णय होगा, उसे हम मानेंगे।

लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश, NEET पर हंगामा जारी