Inkhabar

चीन की सड़क पर अचानक हवा में उड़ी गाड़ियां, हुआ हादसा

दुनिया में आय दिन हर शहर में सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं ऐसी ही एक हादसा चीन में हुआ. इस हादसे में पहले गाड़िया हवा में उड़ने लगी और आपस में टकराकर पलट गई. इसे देखकर लोग हैरान रह गए कि आखिर यह क्या हुआ ?

car accident
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2015 10:32:54 IST
ज़िंगताई. दुनिया में आय दिन हर शहर में सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं  ऐसी एक हादसा चीन में हुआ. इस हादसे से ठीक पहले गाड़िया हवा में उड़ने लगी और आपस में टकराकर पलट गई. इसे  देखकर लोग हैरान रह गए कि आखिर यह क्या हुआ ?
 
दरअसल इस विडियों में सड़क पर चल रही गाड़ियों के पिछले पहिये अचानक ही उठ गए, जिसके कारण कई गांडियां आपस में टकरा कर पलट गई. चीन के जिंगताई में पिछले सप्ताह हुआ यह हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद गया. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि सड़क पर एक केबल या मोटी तार टूटकर सड़क पर गिरी होगी. जिसके अचानक उपर आने से यह हादसा हुआ है. खैर सच्चाई क्या है आप खुद ही देख लीजिए.
 
चीन में हुए इस हैरतअंगेज हादसे की वीडियो इंटरनेट वायरल हो चुकी है, इस वीडियो को दो दिन में ही 9 लाख 76 हजार से ज्यादा बार देख चुके हैं. 
 

Tags