Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan GDP Growth: महाराष्ट्र से भी कम है पाकिस्तान की जीडीपी, फिर भी भारत को देता है धमकी

Pakistan GDP Growth: महाराष्ट्र से भी कम है पाकिस्तान की जीडीपी, फिर भी भारत को देता है धमकी

नई दिल्ली: पाक अपने देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के बजाय आतंकवाद को बढ़ावा देता है, यही वजह है कि आज पाकिस्तान को बार-बार कर्ज लेना पड़ रहा है.

Pakistan GDP
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2024 11:08:49 IST

नई दिल्ली: पाक अपने देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के बजाय आतंकवाद को बढ़ावा देता है, यही वजह है कि आज पाकिस्तान को बार-बार कर्ज लेना पड़ रहा है. हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तान की जितनी जीडीपी है उससे कहीं ज्यादा तो महाराष्ट्र की जीडीपी है. जहां साल 2024 में भारत की जीडीपी 3397 अरब डॉलर रही तो वहीं पाकिस्तान की जीडीपी 338 अरब डॉलर पर सिमट गई. आज अकेला महाराष्ट्र की जीडीपी पाकिस्तान की तुलना से कहीं ज्यादा है. इस समय महाराष्ट्र की जीडीपी 439 अरब डॉलर के करीब है जो पाकिस्तान की जीडीपी से कहीं ज्यादा है.

उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु भी काफी आगे

महाराष्ट्र के बाद भारत में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु काफी मजबूत राज्य हैं. यूपी की जीडीपी 22.6 लाख करोड़ रुपये तो वहीं तमिलनाडु की जीडीपी 23.6 लाख करोड़ रुपये है. वहीं 22.4 लाख करोड़ रुपये की जीडीपी के साथ कर्नाटक चौथे स्थान पर है, जबकि गुजरात पांचवें स्थान पर आता है जिसकी जीडीपी 19.4 लाख करोड़ रुपये के करीब है. वहीं भारत में सबसे कम जीडीपी वाला राज्य मिजोरम है और इसका जीडीपी 0.3 लाख करोड़ रुपये के करीब है.

बिहार में सबसे कम आय

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार और यूपी जैसे राज्यों का हाल सोमालिया जैसा है. रिपोर्ट में कहा गया कि सिक्किम में प्रति व्यक्ति सालाना जीडीपी 5.20 लाख रुपये है, जबकि गोवा में 4.72 लाख, दिल्ली में 4.45 लाख और तेलंगाना में प्रति व्यक्ति जीडीपी 3.12 रुपये है, वहीं कर्नाटक पांचवें स्थान पर है जिसकी जीडीपी 3.02 लाख प्रति व्यक्ति है. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश, बिहार, मेघालय, झारखंड और मणिपुर प्रति व्यक्ति आय के मामले में काफी- पिछड़े राज्य हैं. वहीं बिहार में 54 हजार रुपये सालाना प्रति व्यक्ति आय है, जबकि यूपी सालाना 84 हजार रुपये प्रति आय के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर है.

Budget 2024: क्या होता है बजट? जानिए इससे जुड़ी 5 अहम बातें