Poulomi Das: हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आईं एक्ट्रेस पौलोमी दास शो से बाहर हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अपने हालिया बयान से बवाल मचा दिया है। दरअसल हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पौलोमी ने अपने बारे में चौंका देने वाला खुलासा किया। एक्ट्रेस से यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों शादियों और बीबियों को लेकर सवाल किया गया था।
पौलोमी से पूछा गया कि अगर उनकी बेस्टफ्रेंड ने उनके साथ ऐसा किया तो? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नहीं मेरी बेस्ट फ्रेंड शादीशुदा है। मैं तो उसे कहती हूं कि तेरा पति मेरा हाफ हसबैंड है और जो मेरा पति होगा वो तेरा भी हाफ हसबैंड होगा। एक बार मैं उन दोनों के साथ गोवा घूमने गई थी तो हम तीनों एक ही रूम में रुके थे।
पौलोमी ने आगे बताया कि उनकी दोस्त के कमर में दर्द था तो वो बीएड एक साइड में सोई और उसका दूसरी तरफ जबकि पौलोमी उनदोनों के बीच में सोई थी। उस रात के बाद एक्ट्रेस ने अपनी दोस्त को कहा कि अब तेरा पति मेरा हाफ हसबैंड हो गया। फ्यूचर में मेरी शादी होगी तो मेरा पति भी तेरा हाफ हसबैंड होगा। दोनों दोस्तों ने ये डील पक्की कर ली। पौलोमी के इस बयान की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ये सब बोलकर गंदगी फैला रही हैं।
कल्कि फिर इतिहास रचने को तैयार, ‘जवान’ को पछाड़ने से रह गई बस कुछ दूर…