Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …. तो लोग ‘कमल’ भूल जाएंगे, हरियाणा में चुनाव से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने भरी हुंकार

…. तो लोग ‘कमल’ भूल जाएंगे, हरियाणा में चुनाव से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने भरी हुंकार

रोहतक/चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा बढ़ा हुआ है. जहां एक ओर सत्ताधारी बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने की प्रयास में जुटी है. वहीं, कांग्रेस की कोशिश हरियाणा में 10 साल के सत्ता के वनवास को खत्म करने की है. इस बीच कांग्रेस नेता और रोहतक से सांसद दीपेंद्र […]

(Deependra Hooda)
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2024 19:15:58 IST

रोहतक/चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा बढ़ा हुआ है. जहां एक ओर सत्ताधारी बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने की प्रयास में जुटी है. वहीं, कांग्रेस की कोशिश हरियाणा में 10 साल के सत्ता के वनवास को खत्म करने की है. इस बीच कांग्रेस नेता और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को संसद में पेश हुए बजट को लेकर कहा है कि अगर वे (बीजेपी) हरियाणा को भूलते हैं तो लोग ‘कमल’ को भूल जाएंगे.

बजट सिर्फ बिहार और आंध्र पर केंद्रित

रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आम बजट को ‘निराशाजनक’ बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में रिकॉर्ड बेरोजगारी और महंगाई की समस्या को दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया. हुड्डा ने ये भी कहा कि यह बजट सिर्फ बिहार और आंध्र प्रदेश पर केंद्रित है .इसके अलावा बजट में हरियाणा और कई अन्य राज्यों का कोई उल्लेख नहीं किया गया.

साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें कि इस साल के अंत में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर वे (बीजेपी के लोग) हरियाणा को भूल जाते हैं तो यहां के लोग कमल (बीजेपी के चुनाव निशान) को भूल जाएंगे. हुड्डा ने आगे कहा कि गरीबों और किसानों जैसे बड़े वर्गों को राहत देने के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं था. इस बजट से देश के लोगों को काफी निराशा हुई है.

यह भी पढ़ें-

Haryana Assembly Election 2024: ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ या ‘हुड्डा दें जवाब’, चुनाव में चलेगा किसका जादू