Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: दादी का ‘ढाई किलो’ का हाथ, बाइसेप्स देखकर नौजवान बोले – थॉर कौन?

Viral Video: दादी का ‘ढाई किलो’ का हाथ, बाइसेप्स देखकर नौजवान बोले – थॉर कौन?

आजकल, जहां 40 पार करते ही लोग खुद को थका-हारा महसूस करने लगते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग वायरल हो रहे हैं जो सभी को मोटिवेट

Viral Video grandmother biceps flexing motivate youngsters for gym
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2024 19:24:20 IST

Dadi Ke Biceps: आजकल, जहां 40 पार करते ही लोग खुद को थका-हारा महसूस करने लगते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग वायरल हो रहे हैं जो सभी को मोटिवेट कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक दादी अपने बाइसेप्स से नौजवानों को चौंका रही हैं।

दादी ने दिखाया जिम का कमाल

इस वीडियो में दादी जिम में एक नौजवान से अपने बाइसेप्स मिलाती नजर आ रही हैं। उनकी ताकत और जोश देखकर लोग दंग रह गए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दादी के इस जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

देखे वीडियो

कमेंट्स में तारीफ और मजाक

दादी की इस वीडियो को देखकर लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक यूजर ने लिखा, “अब लड़ाई होने पर भाई को नहीं बल्कि दादी को बुलाऊंगा।” दूसरे ने लिखा, “दादी ने इस क्लिप को देखने वालों को शॉक्ड कर दिया।” एक और यूजर ने तो दादी की तुलना मार्वल फिल्म के कैरेक्टर ‘थॉर’ से कर दी।

इंस्टाग्राम पर धूम

इस इंस्टाग्राम Reel को अब तक 1 करोड़ 10 लाख से अधिक व्यूज और 9 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग दादी के इस वीडियो को देखकर न सिर्फ हैरान हैं, बल्कि मोटिवेट भी हो रहे हैं। दादी का ये वीडियो दिखाता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और अगर जज्बा हो तो कोई भी काम किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें: Home Tips: फ्रिज के बिना भी गर्मियों में दही खराब नहीं होगा, आजमाएं ये तरीके