Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने सलमान खान के बारे में ये क्या कह दिया, उड़ जाएंगे होश!

लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने सलमान खान के बारे में ये क्या कह दिया, उड़ जाएंगे होश!

मुंंबई: अभी कुछ महीनों पहले ही सलमान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी, जिसको लेकर चार्जशीट दाखिल हुई थी. वहीं अब चार्जशीट को लेकर कई खुलासे सामने आ रहे हैं. चार्जशीट के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल जेल में है. वहीं उसने सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने […]

GANGSTER PIC
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2024 08:57:46 IST

मुंंबई: अभी कुछ महीनों पहले ही सलमान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी, जिसको लेकर चार्जशीट दाखिल हुई थी. वहीं अब चार्जशीट को लेकर कई खुलासे सामने आ रहे हैं. चार्जशीट के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल जेल में है. वहीं उसने सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले शूटरों में से एक को संदेश दिया था, जिसमें कहा गया था कि ऐसी गोलीबारी करें कि बॉलीवुड सुपरस्टार खान दहल जाएं.

 

अंधाधुंध गोलियां चलाई

 

बता दें कि विक्की कुमार गुप्ता और सागर पाल नाम के दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सलमान खान के घर के बाहर जाते हैं. वहीं वो 14 अप्रैल की सुबह बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के घर के बाहर कई अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. इस पूरे मामले की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने की. जांच करने के बाद अपराध शाखा ने इस महीने की शुरुआत में ही विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम अदालत के समक्ष रखी, जिसमें उन्होंने 1,735 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की.

 

चार्जशीट में क्या बताया गया?

 

पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि सलमान खान के घर पर गोलीबारी की साजिश इसलिए की गई थी, क्योंकि मुंबई में बिश्नोई ग्रुप अपना गढ़ और वर्चस्व स्थापित करना चाहते थें. वहीं अपराध शाखा ने चार्जशीट में तीन खंडों में शामिल तरह-तरह के जांच पत्र शामिल किए. इनमें एक दस्तावेज अनमोल बिश्नोई और विक्की कुमार गुप्ता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो चैट की कॉपी है.

 

 

ये भी पढ़ें: पति ने स्कूटी चलाने से मना किया तो 4 साल के बच्चे के साथ रेलवे ट्रैक पर महिला ने की आत्महत्या