Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर पीएम ने जताया दुख, VIP प्रमुख को लिखी चिट्ठी

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर पीएम ने जताया दुख, VIP प्रमुख को लिखी चिट्ठी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर दुःख जताया है। इस संबंध में उन्होंने वीआईपी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सहनी को पत्र लिखा है। पीएम ने पत्र में लिखा है कि इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ […]

मुकेश सहनी
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2024 12:44:25 IST

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर दुःख जताया है। इस संबंध में उन्होंने वीआईपी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सहनी को पत्र लिखा है। पीएम ने पत्र में लिखा है कि इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ है। एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पिता से मिलने वाला मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी निधि है। उनके निधन से जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में नहीं बताया जा सकता।

घर में अकेले रहते थे जीतन

मुकेश सहनी के पिता की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। जीतन सहनी घर में अकेले रहते थे। उनके दो बेटे मुकेश और संतोष सहनी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है और वो मुंबई में रहती हैं। बता दें कि मुकेश सहनी पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रह चुके हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने लगातार सभाएं की थीं। उनकी पार्टी VIP महागठबंधन में शामिल है।

 

गिरफ्तार होंगे नीतीश कुमार? विशेष राज्य की मांग से इसलिए पलटे बिहार CM