Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बॉस का हैरान कर देने वाला मैसेज, फिर कर्मचारी ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर चौक जाएंगे

बॉस का हैरान कर देने वाला मैसेज, फिर कर्मचारी ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर चौक जाएंगे

Viral News :Arrow के संस्थापक और सीईओ रोशन पटेल ने सोशल मीडिया पर एक चैट शेयर करते हुए उदाहरण देकर बताया कि कैसे कभी -कभी काम के चलते हम खुद को समय देना भूल जाते हैं. उन्होंने अपनी कर्मचारी के साथ चैट शेयर किया . कॉरपोरेट क्षेत्र में काम पूरा करने के लिए डेडलाइन दिया […]

employee
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2024 13:19:52 IST

Viral News :Arrow के संस्थापक और सीईओ रोशन पटेल ने सोशल मीडिया पर एक चैट शेयर करते हुए उदाहरण देकर बताया कि कैसे कभी -कभी काम के चलते हम खुद को समय देना भूल जाते हैं. उन्होंने अपनी कर्मचारी के साथ चैट शेयर किया . कॉरपोरेट क्षेत्र में काम पूरा करने के लिए डेडलाइन दिया जाता हैं. जिसके कारण कर्मचारी हद से ज्यादा काम के बोझ के तले दब जाते हैं.

रोशन पटेल ने दिया एग्जामपल

 

हाल ही में रोशन पटेल ने अपनी सोशल मीडिया का चैट शेयर करते हुए कहा कि कैसे कभी -कभी हम काम के चलते खुद के साथ समय बिताना भूल जाते है.इसके अलावा उन्होंने इंजीनियर्स के काम करने के तरीके पर मजे लेते हुए  कहा कि मैंने अपने एक कर्मचारी से कहा तुमने काफी लंबे समय से काम से अपने ब्रेक नहीं लिया है.तुम थोड़ा ब्रेक ले लो तुम्हें ब्रेक की जरूरत है. पहले तो बॉस की तरफ से ऐसा मैसेज आना हैरान कर देता है.लेकिन कर्मचारी का जवाब सुनकर दंग रह जाएंगे कर्मचारी ने कहा नहीं मुझे कोई ब्रेक नहीं चाहिए सर मेरा शरीर कंपनी के लिए समर्पित है .

इस पोस्ट के कैंप्शन पर मजे लेते हुए पटेल ने लिखा भारतीय इंजीनीयर की अलग प्रजाति है.इस पोस्ट को अब तक चार मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है इस पोस्ट को 75000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि लगता है आप कर्मचारी के व्यंग को समझ नहीं पाये है.तो आपने  भारतीय इंजीनीयरों के साथ काफी काम नहीं किया हैं.वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इसे टॉक्सिक भी कह सकते हैं.

ये भी पढ़े :बीजेपी ने इन राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी एवं सह-प्रभारी, देखें लिस्ट