Inkhabar

‘Khel Khel Mein’: ‘हौली हौली’ गाना हुआ रिलीज

मुंबई: अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग फिल्म खेल खेल में की चर्चा हर तरफ है। अब इस फिल्म से एक नया गाया रिलीज हुआ है जो इस साल के मोस्ट अवेटेड वेडिंग सॉंग्स में से एक है। गाने का टाइटल है ‘हौली हौली’. जिसके बाद कहा जा सकता है कि दर्शकों को एक और वेडिंग सांग […]

Hauli Hauli song
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2024 18:05:16 IST

मुंबई: अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग फिल्म खेल खेल में की चर्चा हर तरफ है। अब इस फिल्म से एक नया गाया रिलीज हुआ है जो इस साल के मोस्ट अवेटेड वेडिंग सॉंग्स में से एक है। गाने का टाइटल है ‘हौली हौली’. जिसके बाद कहा जा सकता है कि दर्शकों को एक और वेडिंग सांग मिल गया है जिस पर हर कोई थिरकने को मजबूर हो जाएगा। इस सांग के ट्रैक को पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा ने कंपोज किया और लिखा हैं। वहीं इस गाने को गुरु रंधावा के साथ नेहा कक्कड़ ने गया है. इतना ही नहीं इस गाने में अपनी आवाज़ से हिप हॉप किंग कहे जाने वाले यो यो हनी सिंह ने गाने को और शानदार बना दिया है. बता दें, इससे पहले गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ ने मिलकर “बंजा तू मेरी रानी” और “मोरनी बनके” जैसे चार्टबस्टर गाने लोगों को दिए हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़

इस लेटेस्ट गाने की वीडियो में मुख्य किरदारों अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अम्मी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल के बीच केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं इसके साथ-साथ कलाकारों की कमाल की एनर्जी देखने को मिल रही है. गुरु रंधावा, नेहा कक्कड़ के साथ-साथ फिल्म की स्टारकास्ट ने बीती रात यानि गुरुवार को इस गाने को टी-सीरीज पर लॉन्च किया। इस दौरान फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ भी वहां मौजूद रहे.

टी-सीरीज

मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त, 2024 को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में आपको इमोशन्स के साथ- साथ कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा . हालांकि अब रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा की फिल्म लोगों का दिल जीत पाएगी या नही.

यह भी पढ़ें: शातिर क्रिमिनल सावी ओटीटी पर नजर आएगी,जानें किस प्लेटफार्म पर होगी रिलीज