Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पिता के निधन पर क्यों नहीं रोया ये एक्टर, पिता से नहीं था प्यार या फिर कुछ और…..

पिता के निधन पर क्यों नहीं रोया ये एक्टर, पिता से नहीं था प्यार या फिर कुछ और…..

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दुनिया में कई दिग्गज एक्टर है, उन्हीं में से एक नाम ऋषि कपूर का है. जिन्होंने  मई 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब चार साल बाद उनके बेटे और एक्टर रणबीर कपूर खुलासा किया है कि जब उनके पिता ऋषि कपूर का निधन हुआ था, तो वो बिल्कुल […]

Ranbir Kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2024 09:57:01 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दुनिया में कई दिग्गज एक्टर है, उन्हीं में से एक नाम ऋषि कपूर का है. जिन्होंने  मई 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब चार साल बाद उनके बेटे और एक्टर रणबीर कपूर खुलासा किया है कि जब उनके पिता ऋषि कपूर का निधन हुआ था, तो वो बिल्कुल भी अपनी आँखों से आसूँ नहीं बहाए थें.

 

दोषी मानते हैं

 

रणबीर को ये बात का अफसोस है कि अपने पिता के जीते जी उनके साथ रिश्ते को ना सुधार पाने पर वे खुद को दोषी मानते हैं. निखिल कामथ को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया कि मैंने बहुत पहले ही रोना बंद कर दिया था, जब मेरे पिता जी का निधन हुआ, तो मैं उस समय रोया भी नहीं.

जब मैं अस्पताल में रात गुजार रहा था, तो डॉक्टर ने कहा कि मेरे पिता की आखिरी रात है, वो कभी भी दुनिया को अलविदा कह सकते हैं.

 

 पैनिक अटैक आया

 

रणबीर ने आगे बताया की मुझे याद है कि जब मैं कमरे में गया, तो मुझे पैनिक अटैक आया. मुझे नहीं पता था कि मैं अपने आप को किस तरह से एक्सप्रेस करूं. अभी बहुत कुछ हो रहा था जिसे मुझे झेलना था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने शोक जाहिर किया और नाहिं  नुकसान को समझा है.

 

जिम्मेदारी आने वाली हैं

 

रणबीर कपूर ने बताया कि लोगों की परवरिश ये कहते हुए की जाती है कि उसके ऊपर जिम्मेदारी आने वाली हैं. उन्होंने कहा की मेरी मां, बहन, पत्नी, एक बच्चा है और मेरे पिता का निधन हो गया है… क्या मैं अपनी कमजोरी को दिखा सकता हूं? मुझे नहीं पता कि ये क्या है, लेकिन मैंने इसे दिखाया तक नहीं.

 

 

ये भी पढ़ें: Bollywood की एक ऐसी मूवी जिसमें 71 गाने, यहां जानें नाम…