Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छिन सकती है सपा सांसद की सीट, सुल्तानपुर से हारने के बाद मेनका गांधी पहुंची कोर्ट

छिन सकती है सपा सांसद की सीट, सुल्तानपुर से हारने के बाद मेनका गांधी पहुंची कोर्ट

लखनऊ: पूर्व भाजपा सांसद मेनका गांधी ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामभुआल निषाद के सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए चुनाव को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। आपको बता दें मेनका गांधी सुल्तानपुर सांसद निषाद से 43,174 मतों के अंतर से हारी थी। मेनका ने शनिवार को न्यायालय की रजिस्ट्री में […]

Maneka Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2024 10:24:01 IST

लखनऊ: पूर्व भाजपा सांसद मेनका गांधी ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामभुआल निषाद के सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए चुनाव को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। आपको बता दें मेनका गांधी सुल्तानपुर सांसद निषाद से 43,174 मतों के अंतर से हारी थी। मेनका ने शनिवार को न्यायालय की रजिस्ट्री में चुनाव याचिका दायर की। इस याचिका पर 30 जुलाई को लखनऊ पीठ में सुनवाई हो सकती है।

निषाद ने छुपाया आपराधिक इतिहास- मेनका 

याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि निषाद ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय प्रस्तुत हलफनामे में अपने आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी छिपाई है। याचिका में दावा किया गया है कि निषाद के खिलाफ 12 आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में केवल आठ मामलों की जानकारी दी है।

चुनाव को रद्द करने की मांग

याचिका में दावा किया गया है कि श्री निषाद ने गोरखपुर जिले के पिपराइच थाने और बड़हलगंज थाने में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है। याचिका में उच्च न्यायालय से सुल्तानपुर सांसद के चुनाव को रद्द करने और मेनका गांधी को निर्वाचित उम्मीदवार घोषित करने का आग्रह किया गया है।

ये भी पढ़ेः-भाजपा मुख्यमंत्री परिषद बैठक का आज दूसरा दिन, पीएम की क्लास में सभी CM देंगे प्रेजेंटेशन