Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बस चलाने में ड्राइवर की मदद किया कंडक्टर, गियर बदलने का तरीका देखकर लोगों के उड़े होश…

बस चलाने में ड्राइवर की मदद किया कंडक्टर, गियर बदलने का तरीका देखकर लोगों के उड़े होश…

नई दिल्ली: बस में अक्सर आप सफर करते ही होंगे. उनमें से कुछ ऐसे भी बस होते हैं, जिनमें काफी ज्यादा भीड़ होती है. कभी-कभी आप देखते होंगे कि बस अचानक से खराब हो जाता है. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंडक्टर बस […]

bus conductor
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2024 12:43:55 IST

नई दिल्ली: बस में अक्सर आप सफर करते ही होंगे. उनमें से कुछ ऐसे भी बस होते हैं, जिनमें काफी ज्यादा भीड़ होती है. कभी-कभी आप देखते होंगे कि बस अचानक से खराब हो जाता है. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंडक्टर बस चलाने में ड्राइवर की मदद करते हुए देखा जा सकता है. ड्राइवर स्टीयरिंग संभाले हुए है, तो कंडक्टर को गियर बदलते हुए देखा जा सकता है.

 

गियर ऑटोमेटिक है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा चालक स्टेयरिंग संभाल रहा है. वहीं बस कंडक्टर गियर की ड्यूटी संभाले हुए दिख रहा है. आपको देखने में लग रहा होगा कि गियर ऑटोमैटिक है, लेकिन ऐसा नहीं है, ऊपर का हिस्सा सायद टूट जाने की वजह से मैनुअल हो गया है. वहीं बस कंडक्टर नीचे बैठकर पेचकस जैसे किसी औजार से गियर बदलता हुआ नजर आ रहा है. ड्राइवर और कंडक्टर का कॉर्डिनेशन देखकर यूजर्स दंग रह गए हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Altu Faltu ? (@altu.faltu)

 

लोगों ने किया कमेंट

 

इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि यह टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए. दूसरे ने लिखा है कि इन लोगों को पैसेंजर्स की जिंदगी से खेलने का हक किसने दिया. वहीं तीसरे ने लिखा है कि दो बस पायलट. हालांकि इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. बता दें कि इस वीडियो को altu.faltu के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें: बैटरी लिफ्ट में लेकर जा रहा था शख्स, अचानक हुआ धमाका, देखें वीडियो…

 

Tags