Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लंदन को पीछे छोड़ रही दिल्ली… राजेंद्रनगर हादसे के बाद केजरीवाल का वीडियो वायरल

लंदन को पीछे छोड़ रही दिल्ली… राजेंद्रनगर हादसे के बाद केजरीवाल का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम एक शर्मनाक घटना हुई. यहां ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी भर गया. इस जलभराव में डूबने की वजह से 3 स्टूडेंट्स की जान चली गई. इस घटना के बाद राजेंद्र नगर और उसके आसपास के कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने […]

(Arvind Kejriwal)
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2024 14:08:22 IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम एक शर्मनाक घटना हुई. यहां ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी भर गया. इस जलभराव में डूबने की वजह से 3 स्टूडेंट्स की जान चली गई. इस घटना के बाद राजेंद्र नगर और उसके आसपास के कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्र गुस्से में हैं और वे प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार भी इसे लेकर निशाने पर आ गई है. विपक्षी दल इसे आम आदमी पार्टी शासित एमसीडी और दिल्ली सरकार विफलता बता रहे हैं.

इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में केजरीवाल एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि आज आपकी दिल्ली, अमेरिका, लंदन और सिंगापुर को पीछे छोड़ रही है.

देखें वीडियो

बीजेपी ने छात्रों की मौत को बताया हत्या

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस घटना को आम आदमी पार्टी द्वारा की गई हत्या बताया है. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह आपराधिक लापरवाही है,सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कई मौतें हुई हैं. क्या दिल्ली के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है? अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रेस कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और आरोप-प्रत्यारोप है, इसके लिए आप जिम्मेदार है. आप की प्राथमिकता केजरीवाल को शराब घोटाले से बचाना है, लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है.

यह भी पढ़ें-

‘मैं भी आपका हिस्सा था’, बेसमेंट में हुई मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रो से पुलिस ने की भावनात्मक अपील