Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन से दिन किस बीवी के साथ शारीरिक संबंध बनाते है अरमान मलिक? यूट्यूबर ने खोले राज

कौन से दिन किस बीवी के साथ शारीरिक संबंध बनाते है अरमान मलिक? यूट्यूबर ने खोले राज

Armaan Malik Reveals Bedroom Secrets: बिग बॉस ओटीटी इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस शो को लेकर फैंस की एक्साइमेंट बढ़ती जा रही है. अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर शो की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये कैश किसे मिलने वाला है. बीते एपिसोड में मीडिया की एंट्री हुई थी […]

arman malik
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2024 16:38:09 IST

Armaan Malik Reveals Bedroom Secrets: बिग बॉस ओटीटी इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस शो को लेकर फैंस की एक्साइमेंट बढ़ती जा रही है. अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर शो की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये कैश किसे मिलने वाला है. बीते एपिसोड में मीडिया की एंट्री हुई थी और इस दौरान सभी घरवालों से बाहरवालों ने खूब सारे सवाल जवाब किए थे.

इस कॉन्फ्रेंस में सबसे ज्यादा सवाल अरमान मलिक से पूछा गया .मीडिया वालों ने अरमान को आड़े हाथों लिया और उनसे तीखे सवाल किया. इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह कौन से दिन किस पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाते है. इस सवाल का जवाब देते हुए अरमान शर्म से लाल हो गए .आईए जानते हैं अरमान ने इस बारे में क्या कहा

अरमान मलिक ने क्या कहा

अरमान मलिक मीडिया का यह सवाल सुनकर चौंक गए ,लेकिन उन्होंने आराम से जवाब देते हुए कहा कि जब खाना खाने के लिए कोई टाइम नहीं होता है .तो जब उनका मूड होता है .वह दोनों में से किसी के साथ चले जाते हैं . अरमान ने जिस तरीके से जवाब दिया उससे साफ नजर आ रहा था कि उनको शर्म आ रहा है लेकिन उन्होंने अपनी बात को अच्छे से कवर किया .इसके अलावा भी अरमान से बहुत सारे सवाल पूछे गए .उनसे एक सवाल किया गया कि आप सबको नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन आप एक बीवी के रहते हुए दूसरी बीवी लेते आए और आप उसको अच्छी तरीके से जस्टिफाई करते हैं

कृतिका से भी पूछे गए तीखे सवाल

कृतिका मलिक से भी तीखे सवाल पूछे गए .उनसे पूछा गया कि आपने पायल की मजबूरी का फायदा उठाया है और इस बात को आप जस्टिफाई नहीं कर सकतीं. डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है लेकिन आपने तो अपने दोस्त का घर ही नहीं छोड़ा अगर आप भी अरमान की पहली पत्नी होतीं तो आप क्या करती .इसपर कृतिका ने पहले बात को बहुत धुमाईं, फिर कहा कि अगर वह पायल की जगह होतीं तो उसी वक्त देखतीं कि वह क्या करतीं.

ये भी पढ़े :संजय दत्त अपने जन्मदिन के मौके पर शेयर की ‘KD – द डेविल’ की पहली झलक