Inkhabar

भुट्टे के दाने से चल रही है आपकी कार, जान लीजिए पूरी बात

नई दिल्ली: आपको शायद इस बात का पता नहीं होगा कि आपकी कार भुट्टे के दाने से चल रही है. यह बिल्कुल सत्य है. दरअसल सरकार पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण कर रही है और देश का हर तीसरा लीटर इथेनॉल भुट्टे के दाने से बन रहा है.

Ethanol Petrol
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2024 20:49:58 IST

नई दिल्ली: आपको शायद इस बात का पता नहीं होगा कि आपकी कार भुट्टे के दाने से सड़क पर चल रही है. यह बिल्कुल सत्य है. दरअसल सरकार पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण कर रही है और देश का हर तीसरा लीटर इथेनॉल भुट्टे के दाने से बन रहा है.

अनाजों ने गन्ने को छोड़ा पीछे

एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल में सम्मिश्रण के लिए बनाए जाने वाले इथेनॉल में खासकर मक्के का शेयर बढ़ता जा रहा है. नवंबर 2023 से अक्टूबर 2024 के दौरान चीनी मिल और डिस्टिलरीज ने कुल 401 करोड़ लीटर इथेनॉल की सप्लाई ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को की. इनमें से 211 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन मक्का या फिर खराब चावल से किया गया. इस दौरान गन्ने के रस से 190 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन किया गया. इसका मतलब यह है कि देश में पेट्रोल में ब्लैंडिंग के लिए उपयोग होने वाले एथेनॉल का हर तीसरा लीटर मक्का से आ रहा है.

बढ़ रही है ब्लेंडिंग

इस समय पेट्रोल में एथेनॉल की ब्लैंडिंग 13% तक पहुंच गई है. इसी साल एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया था कि यूं तो साल 2030 तक पेट्रोल में 20% इथेनॉल की ब्लेंडिंग का कार्यक्रम है, लेकिन इथेनॉल की उपलब्धता बढ़ती है तो साल 2025 में ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा