Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Paris Olympics 2024: बैडमिंटन में एचएस प्रणय को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

Paris Olympics 2024: बैडमिंटन में एचएस प्रणय को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए सुखद खबर आई है. बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स कैटेगरी में लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने अपने ही देश के एचएस प्रणय को सीधे सेटों में 21-12, 21-6 से हराया है. अब लक्ष्य 2 अगस्त काे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताइवान के […]

(Lakshya Sen)
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2024 22:11:25 IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए सुखद खबर आई है. बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स कैटेगरी में लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने अपने ही देश के एचएस प्रणय को सीधे सेटों में 21-12, 21-6 से हराया है. अब लक्ष्य 2 अगस्त काे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताइवान के चाउ टीएन-चेन से भिड़ेंगे. बता दें कि लक्ष्य ओलिंपिक गेम्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं.

स्वप्निल ने दिलाया तीसरा मेडल

इससे पहले गुरुवार को स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके साथ ही भारत को पहली बार शूटिंग में तीसरा मेडल मिला. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय शूटर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में मेडल जीता है.

बढ़ गई थी स्वप्निल की धड़कनें

स्वप्निल ने ब्रॉन्ज जीतने के बाद कहा कि उनकी धड़कने बढ़ गई थी लेकिन वो खुश हैं कि उन्होंने भारत के लिए मेडल जीता. स्वप्निल का यह पहला ओलंपिक है, जिसपर उन्होंने कहा कि वो शुरुआत में नर्वस थे. कोल्हापुर के रहने वाला यह शूटर 12 सालों से ओलंपिक में क्वालिफाई करने की कोशिश कर रहा था. पेरिस में उन्हें पहली बार मौका मिला और वो अपने लक्ष्य से नहीं चूके.

वर्ल्ड नंबर-1 को दी शिकस्त

स्वपिनल ने 451.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा किया. उन्होंने दुनिया के नंबर 1 शूटर को हराकर इस मेडल को जीता है. पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं और तीनों शूटिंग से आये हैं. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इंजिविजुअल और मिक्सड इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. मनु के साथ मिक्सड इवेंट में सरबजोत थे। अब स्वपिनल ने ब्रॉन्ज जीता है.

यह भी पढ़ें-

महिला बॉक्सर को पुरुष से लड़ा दिया… पेरिस ओलंपिक में हुई खुलेआम बेईमानी!