Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बॉडी कॉन्टूरिंग ये कैसी सर्जरी होती है, जानिए इसके फायदे और नुकसान

बॉडी कॉन्टूरिंग ये कैसी सर्जरी होती है, जानिए इसके फायदे और नुकसान

नई दिल्ली: बॉडी कॉनटूरिंग, ये टर्म अपने युवाओं के मुंह से अक्सर सुना होगा। ये एक प्रकार की सर्जरी होती है जो बॉडी शेप के लिए की जाती है। जानिए इसके बारे में सब कुछ। आजकल बॉडी कॉनटूरिंग सर्जरी का क्रेज यंगस्टर्स में बहुत तेजी से फैल रहा है। आपने भी यह शब्द जरुर सुना […]

body contouring
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2024 09:46:35 IST

नई दिल्ली: बॉडी कॉनटूरिंग, ये टर्म अपने युवाओं के मुंह से अक्सर सुना होगा। ये एक प्रकार की सर्जरी होती है जो बॉडी शेप के लिए की जाती है। जानिए इसके बारे में सब कुछ।

आजकल बॉडी कॉनटूरिंग सर्जरी का क्रेज यंगस्टर्स में बहुत तेजी से फैल रहा है। आपने भी यह शब्द जरुर सुना होगा। इस शब्द का क्या मतलब होता है और क्या है ये सर्जरी, विस्तार से जानते है इसके बारे में।

क्या है बॉडी कॉनटूरिंग सर्जरी?

मोटापा, थायराइड जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से शरीर का शेप बिगड़ जाता है। परफेक्ट शेप और फिट बॉडी के लिए लोग तमाम तरह की चीजें ट्राई करते हैं। इनमें से कुछ लोग सर्जरी का सहारा भी लेते हैं। ये लोग ऑपरेशन से अपने शरीर का शेप फिट करते हैं। बॉडी की इस सर्जरी को ही बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी भी कहते हैं।

इस पूरे प्रोसेस के जरिए बॉडी के किसी भी पार्ट की शेप को फिट किया जा सकता है। इससे शरीर की चर्बी भी कम होती हैं।

इसमें कितनी प्रकार की सर्जरी की जाती है?

 

लिपोसक्शन– इस सर्जरी में स्पेशल टेक्नीक्स से एक्स्ट्रा चर्बी को हटाया जाता है।

टमी टक- इस प्रक्रिया में पेट की स्किन और चर्बी को कम किया जाता है और पेट को फ्लैट बनाया जाता है ।

थाइज लिफ्ट- इसमें जांघों की स्किन में को कसावट के लिए सर्जरी की जाती है।

आर्म्स लिफ्ट- ये बाजुओं की लटकी त्वचा को हटाने की प्रक्रिया होती है।

ब्रेस्ट रिडक्शन- इस सर्जरी को सुडौल स्तनों के आकार को ठीक करने के लिए की जाती है।

इसके अलावा भी कई तरह कि सर्जरी इस बॉडी कॉनटूरिंग सर्जरी में शामिल है।

ये है इस सर्जरी के लाभ

आत्मविश्वास- बॉडी कॉन्टूरिंग आत्मविश्वास बढ़ता है, शरीर का परफ़ेक्ट साइज इसमें सबसे ज्यादा मदद करता है।

गुड लाइफस्टाइल- कुछ लोगों में बॉडी कॉन्टूरिंग के बाद स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का हौंसला बढ़ता हैं।

कपड़ों की फिटिंग- कॉन्टूरिंग सर्जरी से शरीर का आकार सुधर जाता है, जिसके बाद कपड़ों की फिटिंग बेहतरीन होती हैं।

बॉडी कॉन्टूरिंग से बाद शरीर में दर्द में कमी आती है।

इस सर्जरी के कुछ नुकसान भी है जैसे-

 

सर्जरी के बाद बॉडी को संक्रमण का खतरा तेज हो जाता है।

सर्जरी के समय या बाद में ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है।

सर्जरी के बाद सूजन होना भी कॉमन है, कुछ मामलों में यह गंभीर भी हो सकता है।

सर्जरी के बाद बॉडी पर स्कार्स और निशान रह जाते हैं।

कुछ केसेज में, सर्जरी के बाद उस स्किन में सुन्नपन महसूस हो सकता है।

Also Read…

इन 7  लक्षणों से पता लगाएं शुगर कंट्रोल में है या नहीं