Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल के बॉयफ्रेंड, तस्वीरें आई सामने

कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल के बॉयफ्रेंड, तस्वीरें आई सामने

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 की विनर बनीं सना मकबूल, ट्रॉफी जीतते ही सना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं। जानिए कौन है सना के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेडी। बॉस लेडी सना मकबूल ने अपने गेम और अपने अनोखे अंदाज से जनता का दिल भी जीता और बिग बॉस ओटीटी 3 की […]

sana bf
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2024 09:44:45 IST

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 की विनर बनीं सना मकबूल, ट्रॉफी जीतते ही सना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं। जानिए कौन है सना के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेडी।

बॉस लेडी सना मकबूल ने अपने गेम और अपने अनोखे अंदाज से जनता का दिल भी जीता और बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी भी, इसी बीच सोशल मीडिया पर सना मकबूल के बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। आखिर कौन है वो जिसे छुप-छुप कर डेट कर रही है सना मकबूल।

कौन हैं श्रीकांत बुरेडी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सना के बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेडी हैं,दोनों लोग काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बिग बॉस के घर में जाने से पहले सना ने श्रीकांत के साथ धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, खबरे है कि सना के जन्मदिन की यह पार्टी भी बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने रखवाई थी। इस ग्रैंड पार्टी में टीवी जगत के कई मशहूर कलाकार पहुंचे थे।

हाल ही में श्रीकांत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सना मकबूल भी नजर आ रही हैं, यह वीडियो सना के जन्मदिन का बताया जा रहा है। वीडियो में सना और श्रीकांत की बॉनडिंग से साफ नजर आ रहा है कि दोनों कितने करीब है।

रोमांटिक फोटोज हुई वायरल

श्रीकांत बुरेडी ने सना के साथ अपनी कई खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरों वाला वीडियो शेयर किया है, इन फोटोज में भी इनके रिश्ते की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक तस्वीर में तो श्रीकांत सना के चीक पर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, सना या श्रीकांत दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की है मगर फैंस इन फोटोज और वीडियोज के जरिए दोनों के अफेयर के कयास लगा रही हैं।

Also Read…

सना मकबूल बनी Big Boss OTT 3 की विनर, फिनाले में जीते 25 लाख